7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनशन तोड़ने के बाद इरोम शर्मिला को वापस अस्पताल ले जाया गया

इम्फाल :16 साल तक लगातार अनशन कर मणिपुर के लिए लड़ाई लड़ने वाली इरोम शर्मिला ने आज अनशन तोड़ दिया है. .उधर आज अनशन तोड़ने के बाद इरोम शर्मिला को वापस अस्पताल ले जाया गया.मीडिया से बात करते हुए इरोम भावुक हो उठीं.अनशन तोड़ने के ठीक बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित किया.इरोमशर्मिला ने कहा कि […]

इम्फाल :16 साल तक लगातार अनशन कर मणिपुर के लिए लड़ाई लड़ने वाली इरोम शर्मिला ने आज अनशन तोड़ दिया है. .उधर आज अनशन तोड़ने के बाद इरोम शर्मिला को वापस अस्पताल ले जाया गया.मीडिया से बात करते हुए इरोम भावुक हो उठीं.अनशन तोड़ने के ठीक बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित किया.इरोमशर्मिला ने कहा कि लोगों ने मुझे आयरन लेडी कहा है मैं इसी नाम के साथ जीना चाहती हूं. उन्होंने कहा कि राजनीति में जाने के मेरे फैसले का कट्टरपंथी लोग विरोध कर रहे हैं मैं नहीं जानती कि वो क्यों ऐसा कह रहे हैं. मैं समाज के लिए काम करूंगी.

इरोम शर्मिला ने कहा कि "मैं मणिपुर की मुख्यमंत्री बनना चाहती हूं. उन्होंने कहा कि वह 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगी, दमनकारी कानून को खत्म करेंगी.लोग मुझे अजीब महिला के तौर पर देखते हैं, वह एक आम नागरिक की तरह क्यों नहीं देख सकते हैं मुझे.मैं 20 निर्दलीय उम्मीदवारों को आमंत्रित करती हूं कि वे मुझसे जुड़ें.

जान से मारने की धमकी मिलने की बात पर इरोम शर्मिला ने कहा कि हिंदू विरोधी बताते हुए उन्होंने जिस तरह महात्मा गांधी को मारा था, वे मुझे भी मार दें . मेरी शैक्षणिक योग्यता कम है. मैं राजनीति के बारे में बहुत कम जानती हूं. मैं बहुत कम पढ़ी हूं.

इरोम जल्द करेंगी शादी
16 साल किसी भोजन का स्वाद चखे बिना जिंदा रहने वाली इरोम शर्मिला को कविता लिखने और पेंटिग करने का शौक है. अकसर वो अस्पताल में आने-जाने वाले लोगों को गौर से देखती थीं. कई बार उन्होंने मरीजों की पेंटिग भी बनायी है. बचपन से ही बेहद संवेदनशील रही इरोम मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के बैठक में बेहद कम उम्र से ही आती -जाती रही हैं. अबतक उन्हें डॉक्टरों द्वारा पाइप व ट्यूब के जरिये भोजन दिया जाता रहा है.
उन्होंने बीबीसी के साथ इंटरव्यू में बताया था कि वो भगवान नहीं बनना चाहती, बल्कि एक आम जीवन जीना चाहती हैं. लंबे समय के कठोर संघर्ष की दास्तान के बीच इरोम के जीवन में प्रेम की कोमल कहानियां भी हैं. पिछले कई सालों से उनका किसी के साथ प्रेम संबंध भी है. उन्होंने जल्द शादी करने की बात भी कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें