नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने गुरुवार को कहा कि अगले दो दिनों में पार्टी के बागी विधायक विनोद कुमार बिन्नी के खिलाफ कार्रवाई पर फैसला होगा.
पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक के बाद यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिन्नी के खिलाफ पार्टी दो दिनो में कार्रवाई करेगी.’’ बिन्नी ने दिल्ली सरकार पर अपने सिद्धांतों से भटक जाने और चुनावी वादों पर सही ढंग से अमल नहीं करने आरोप लगाया था. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘झूठा’ करार दिया था.