20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महबूबा मुफ्ती ने की शांति की अपील कहा, राज्य में शांति व्यवस्था कायम करने में मदद करें लोग

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में जारी हिंसा में अबतक 30 लोगों की मौत हो गयी. मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर के लोगों से अपील की है कि वो राज्य में शांति बनाये रखने और कानून व्यवस्था को एक बार फिर पटरी पर लाने में मदद करें . मुफ्ती ने कहा, जैसे ही मैंने बुरहान […]

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में जारी हिंसा में अबतक 30 लोगों की मौत हो गयी. मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर के लोगों से अपील की है कि वो राज्य में शांति बनाये रखने और कानून व्यवस्था को एक बार फिर पटरी पर लाने में मदद करें .

मुफ्ती ने कहा, जैसे ही मैंने बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने की खबर सुनी विरोध प्रदर्शन का अनुमान लगाते हुए मैंने कर्फ्यू लगा दिया ताकि किसी और के जीवन को हम बचा सकें. सुरक्षा का जायजा लेने वालों ने कहा कि सभी तरह के अहतियात बरतने के बाद भी हमें कुछ लोगों को खोना पड़ा. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जिन्होंने अपनों को खोया है हम उनके साथ हैं और इस मामले की पूरी जांच होगी.
जम्मू कश्मीर में बुरहान वानी के मारे जाने के बाद विरोध प्रदर्शन हुए जिसमें सुरक्षा बलों और विरोध कर रहे लोगों के बीच पत्थर बाजी भी हुई. इस घटना में सुरक्षा बलों के साथ साथ आम लोगों को भी चोट आयी. जम्मू कश्मीर के हालात के मद्देनजर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कैबिनेट की बैठक बुलाकर हालात का जायाजा भी लिया.
सुरक्षा के लिए कई अहम आदेश दिये गये. अभी भी जम्मू कश्मीर की स्थिति सामान्य नहीं हुई है. कई जगहों पर हिंसक झड़प की खबरें हैं और कई इलाकों में अभी भी कर्फ्यू लगा है. दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने भी जम्मू कश्मीर के हालात पर चिंता जतायी और एक आपात बैठक की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें