प्रिटोरिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीकी महाद्वीप के देशों के साथ संबंध बढ़ाने के मकसद से अपनी चार अफ्रीकी देशों की यात्रा के तहत आज दक्षिण अफ्रीका पहुंच गये. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने मोदी के प्रिटोरिया पहुंचने पर ट्वीट किया, ‘‘इतिहास के कदमों पर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अफ्रीकी दौरे के दूसरे चरण में प्रिटोरिया पहुंचे. उन्होंने लिखा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग मामलों की मंत्री निकोआना मशाबाने तथा लघु उद्योग मंत्री लिंदिवे जुलु ने दक्षिण अफ्रीका में प्रधानमंत्री का स्वागत किया.’ दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान मोदी राष्ट्रपति जैकब जुमा और उप राष्ट्रपति क्रिल रामाफोसा से मुलाकात करेंगे.
मोदी ने पहले कहा था, ‘‘आर्थिक संबंधाें को बढ़ावा देने के प्रयासों में मैं भारत-दक्षिण अफ्रीका कारोबारी बैठक को संबोधित करुंगा.’ दक्षिण अफ्रीका के बाद मोदी तंजानिया और केन्या भी जाएंगे.