21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचआरडी मिनिस्ट्री का कार्यभार संभालने के बाद बोले जावड़ेकर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना प्राथमिकता

नयी दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री का आज पदभार ग्रहण करने वाले प्रकाश जावडेकर के लिए देश में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना शीर्ष प्राथमिकता होगी. पर्यावरण मंत्री रहे 65 वर्षीय जावडेकर को मंगलवार को मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल में प्रोन्नत कर कैबिनेट स्तर का मंत्री बनाया गया है और उन्होंने स्मृति ईरानी का स्थान […]

नयी दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री का आज पदभार ग्रहण करने वाले प्रकाश जावडेकर के लिए देश में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना शीर्ष प्राथमिकता होगी. पर्यावरण मंत्री रहे 65 वर्षीय जावडेकर को मंगलवार को मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल में प्रोन्नत कर कैबिनेट स्तर का मंत्री बनाया गया है और उन्होंने स्मृति ईरानी का स्थान लिया है जिन्हें कपड़ा मंत्रालय में भेजा गया है.

संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बतौर मानव संसाधन विकास मंत्री शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना उनकी शीर्ष प्राथमिकता है. उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के काम में सभी राज्यों को सहयोग का आश्वासन दिया.वैसे उन्होंने नीतिगत मुद्दों पर कुछ नहीं कहा. उनका कहना था कि मंत्रालय के अधिकारियों से ब्रीफिंग लेने के बाद ही वह कोई टिप्पणी करेंगे.
इस मौके पर ईरानी नहीं पहुंची. जब जावडेकर से उनकी अनुपस्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किन्हीं खास पारिवारिक मुद्दों की वजह से वह नहीं आ पायीं.कल जावडेकर ने कहा था, ‘‘मैं छात्र आंदोलन की उपज हूं, अतएव हम हमेशा सभी से बातचीत करेंगे. चूंकि यदि बाचतीत होगी तो आंदोलन की जरुरत ही नहीं रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें