10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाॅ जोशी के मार्गदर्शन व मोदी-स्मृति से चर्चा कर HRD का रोडमैप तैयार करेंगे जावडेकर

नयीदिल्ली : स्मृति ईरानी के दो साल के विवादित कार्यकाल के बाद उनकी जगह लेने वाले नवनियुक्त मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज कहा कि शिक्षा ‘दलगत राजनीति’ का मसला नहीं है और वह सभी के सुझावों का स्वागत करेंगे. जावडेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास शिक्षा की गुणवत्ता को […]

नयीदिल्ली : स्मृति ईरानी के दो साल के विवादित कार्यकाल के बाद उनकी जगह लेने वाले नवनियुक्त मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज कहा कि शिक्षा ‘दलगत राजनीति’ का मसला नहीं है और वह सभी के सुझावों का स्वागत करेंगे.

जावडेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए और इसे ज्यादा अर्थपूर्ण बनाने के लिए एक विजन है. उन्होंने कहा कि शिक्षा को ‘बंधनों से मुक्त करने वाली’ और ‘बदलाव के कारक’ के रुप में देखा जाना चाहिए. जावडेकर ने यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री और स्मृति समेत अन्य लोगों के साथ विचार विमर्श करके एक रोडमैप लेकर आएंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्मृति ईरानी द्वारा उठाए गए कुछ अच्छे कदमों को आगे बढाउंगा.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस जिम्मेदारी को विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं और मैं हमारे पहले के मंत्री मुरली मनोहर जोशी से बात करुंगा.’ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जोशी इस समय मार्गदर्शक मंडल का हिस्सा हैं. वह मोदी सरकार के आलोचक रहे हैं.

मानव संसाधन विकास मंत्री केरूप में स्मृति का कार्यकाल विवादों से घिरा रहा. उन्हें हैदराबाद के दलित शोधार्थी रोहित वेमुला की आत्महत्या, जेएनयू प्रकरण और शिक्षा के भगवाकरण के आरोपाें के चलते आलोचना का सामना करना पड़ा.

जावडेकर ने कहा कि शिक्षा ‘‘दलगत राजनीति का मसला नहीं है.’ बल्कि यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और ‘‘हम इस पर हर किसी के साथ चर्चा करेंगे.’

खुद को जेपी आंदोलन के दौरान की छात्र राजनीति की उपज बताते हुए जावडेकर ने कहा कि शिक्षा ‘‘बंधनों से आजाद करने वाली और बदलाव की कारक’ है और यह 21वीं सदी में भारत में बदलाव लाने में एकबड़ी भूमिका निभाएगी.

उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षा जीवन को एक अर्थ देती है…यह जीवन को मूल्य देती है. इसलिए शिक्षा को अर्थपूर्ण बनाना वास्तविक चुनौती है. गरीब माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए बहुत मेहनत करते हैं. इसलिए, हमारा उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है और हम ऐसा कर सकेंगे.’ जावडेकर ने संवाददाताओं को बताया कि वह कल औपचारिक तौर पर प्रभार संभालेंगे.

मंत्री ने कहा कि भारत कीनयी शिक्षा नीति ‘‘छात्रों पर केंद्रित’ है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं देशभर के सभी शिक्षकों को आश्वस्त कर देना चाहता हूं कि हम सब भारत कीनयी शिक्षा नीति का खाका तैयार करेंगे और शिक्षा को छात्रों पर केंद्रित होना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी की राय को महत्व देता हूं और हम इसपर व्यापक चर्चा करेंगे. मेरे दरवाजे किसी भी सुझाव के लिए हमेशा खुले रहेंगे.’ पर्यावरण एवं वन मंत्रालय का प्रभार संभाल चुके जावडेकर कल हुए फेरबदल में ऐसे एकमात्र मंत्री रहे, जिन्हें राज्यमंत्री पद से प्रोन्नत करते हुए केबिनेट रैंक दिया गया है. कल 19 नए लोगों ने राज्य मंत्रियों के तौर पर शपथ ली थी.

जावडेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शिक्षा पर बहुत जोर है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कल प्रभार संभालूंगा और प्रधानमंत्री से चर्चा के बाद हम आगे की रूपरेखा तैयार करेंगे.’ जावडेकर ने कहा कि उनके साथ रहने वालीं उनकी 92 वर्षीय मां खुद भी एक प्राथमिक स्कूल में अध्यापिका थीं और वह समाज में शिक्षकों के योगदान को ‘महत्व’ देते हैं.

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मीडिया को भी एक ‘बड़ी भूमिका’ निभानी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें