14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री का रिपोर्ट कार्ड पेश किया

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज देश की आंतरिक सुरक्षा की स्थिति और बहुस्तरीय रणनीति के जरिए इसे मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विस्तृत प्रस्तुति दी. करीब तीन घंटे चली बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गृह मंत्रालय के आला अधिकारियों ने […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज देश की आंतरिक सुरक्षा की स्थिति और बहुस्तरीय रणनीति के जरिए इसे मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विस्तृत प्रस्तुति दी. करीब तीन घंटे चली बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गृह मंत्रालय के आला अधिकारियों ने आतंकवाद, सीमा पार से घुसपैठ, नक्सलवाद, जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर के हालात सहित कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री को विस्तृत जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने देश में आंतरिक सुरक्षा की स्थिति मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों और इनमें और सुधार संबंधी उपायों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को बताया गया कि बहुस्तरीय रणनीति में विभिन्न इलाकों में उग्रवाद विरोधी अभियान चलाना, कुछ उग्रवादी संगठनों के साथ शांति वार्ता करना और नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास की पहल करना शामिल है.
प्रधानमंत्री को बांग्लादेश से होने वाले अवैध घुसपैठ, भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बाड लगाने के काम, पुलिस बलों के आधुनिकीकरण और खाली पदों को भरने जैसी चीजों से भी अवगत कराया गया. सूत्रों ने बताया कि दिसंबर 2015 में कच्छ में हुए पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में इन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई थी और प्रधानमंत्री ने इन विषयों की प्रगति की समीक्षा की. गृह मंत्री के अलावा गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू एवं हरिभाई पारतीभाई चौधरी और गृह सचिव राजीव महर्षि भी इस बैठक में मौजूद थे.
प्रधानमंत्री की ओर से विभिन्न मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा के तहत आज की बैठक हुई है. प्रधानमंत्री ने कल सभी सामाजिक क्षेत्र एवं आधारभूत संरचना से जुडे मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा की थी ताकि यह पता लगाया जा सके कि बजट में आवंटित धन का सही इस्तेमाल किया जा रहा है कि नहीं. गृह, रक्षा, वित्त, विदेश एवं कार्मिक मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा अलग से की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें