इस्लामाबाद: केंद्रीय मंत्री शशि थरुर और एक पाकिस्तानी पत्रकार को लेकर छिड़े विवाद और इन सब के बीच मंत्री की पत्नी सुनंदा पुष्कार की अचानक मौत को पाकिस्तानी टीवी चैनलों और अखबारों ने बहुत कम कवरेज दिया है.
पाकिस्तान के ज्यादातर अखबारों में सुनंदा की मौत की खबर छपी है लेकिन बेहद े पन्नों में. कुछ अखबारों ने तो इसे महज एक कॉलम ही छापा है.
डॉन, द एक्सप्रेस ट्रिब्यून और द न्यूज को छोड़कर बाकी सभी अखबारों ने विदेशी संवाद समितियों से इस खबर को लिया है.

