रायपुर :छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यअजीत जोगी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का एलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने नयी पार्टीबनाने की बात कही है. जोगी ने मीडिया से कहा है कि साेनिया गांधी-राहुल गांधी बड़े लोग हैं. उनसे कुछ कहना मुश्किल है, इसलिए डॉ रमण सिंह को हराना है, तो उसका एक ही रास्ता है कि अपनी पार्टी बनानी होगी. उन्होंने कहा कि छह तारीख को हम बैठक कर सिंबल, पार्टी के नाम सहित दूसरे मुद्दों पर चर्चा करेंगे. जोगी के इस कदम के बाद छत्तीगढ़ कांग्रेस में टूट की संभावना बढ़ गयी है. माना जा रहा है कि जोगी समर्थक कांग्रेस विधायक उनकी नयी पार्टी शामिल हो सकते हैं.राज्य में कांग्रेस के 39 विधायक है.कांग्रेस के 8 से 10 विधायकों के बारे में अटकलें लगायी जा रही हैं कि वे जोगी के साथ हैं. अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में जोगी का दबदबा है. जोगी ने पार्टी छोड़ने के साथ ही कहा कि वे 6 जून को अपने निर्वाचन क्षेत्र जायेंगे और वहां के लोगों के साथ बातचीत कर नयी पार्टी बनाने का फैसला करेंगे.
उधर, कांग्रेस महासचिव बीके हरिप्रसाद ने कहा है कि अजीत जोगी कांग्रेस के काफी वरिष्ठ नेता हैं और कार्यसमिति के सदस्य हैं. अगर उनका पार्टी से कोई गिला-शिकवा है तो बातचीत कर उसे सुलझा सकते हैं. हरिप्रसाद ने उम्मीद जतायी कि अजीत जोगी पार्टी छोड़ने का कठोर कदम नहीं उठायेंगे.
अजीत जोगी का छत्तीसगढ़ कांग्रेस में एक अलग खेमा है और उनके लोगों की उनमें जबरदस्त निष्ठा है. जोगी जमीनी पकड़ वाले व विवादों व चर्चा में रहने वाले नेता हैं. पिछले दिनों भाजपा नेता व मुख्यमंत्री डॉ रमण सिंह के दामाद के साथउनकी व उनके बेटे अमित जोगी की फोन पर विधानसभा उपचुनाव की एक सीट को मैनेज करने के लिए कथित रूप सेफोन पर वार्ता हुई थी. जिसके बाद पार्टी ने उनके बेटे अमित जोगी को पार्टी से छह साल के लिए निलंबित कर दिया था और अजीज जोगी से सफाई मांगी गयी थी.