19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की चुटकी: राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर आयेंगे भाजपा के ”अच्छे दिन”

मुंबई : कांग्रेस में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने के लिए उठ रही मांगों के बीच भाजपा ने एक बार फिर उनका मजाक उड़ाया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि इस घटनाक्रम से ‘‘कांग्रेस मुक्त भारत’ बनाने का भाजपा का संकल्प मजबूत होगा. गोयल ने कल शाम यहां संवाददाताओं को […]

मुंबई : कांग्रेस में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने के लिए उठ रही मांगों के बीच भाजपा ने एक बार फिर उनका मजाक उड़ाया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि इस घटनाक्रम से ‘‘कांग्रेस मुक्त भारत’ बनाने का भाजपा का संकल्प मजबूत होगा. गोयल ने कल शाम यहां संवाददाताओं को बताया कि इससे हमारा कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का संकल्प ही मजबूत होगा. संवाददाताओं ने उनसे राहुल को अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना संबंधी खबरों के बारे में पूछा था.वहीं दूसरी ओर अमेठी से लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा का मोर्चा संभालने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष बनना भाजपा के लिए अच्छा दिन होगा.

इधर, तमाम अटकलों के बीच पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी से कामकाज संभालने का यही सही वक्त है. उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा के सक्रिय राजनीति में प्रवेश की भी वकालत की.

चंडीगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि पिछले 20 साल में हमने सोनिया गांधी से काफी कुछ हासिल किया है. ऐसे में वह कुछ फैसला लेना चाहती हैं, तो हम उसका सम्मान करेंगे. एक सवाल के जवाब में कहा कि सबका अपना वक्त होता है. सभी एक समय के बाद थकते हैं. मैंने भी घोषणा की है कि मैं अब और चुनाव नहीं लडूंगा, क्योंकि मैं 47 साल काम कर चुका हूं.

सोनिया गांधी को एक अद्भुत नेता बताते हुए कहा कि यदि उन्हें लगता है कि यह जिम्मेदारी नयी पीढ़ी को देने का समय आ गया है, तो उन्हें देनी चाहिए. हम राहुल का समर्थन करेंगे. हालांकि, सोनिया ने मुझसे इस बारे में बात नहीं की है. हम ऐसा इसलिए भी कह रहे हैं कि देश की 70 प्रतिशत आबादी 40 साल से कम की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें