17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफ्रीकियों पर हमले को लेकर वी के सिंह ने कहा, मीडिया ने मामूली झड़प को बढ़ा चढ़ाकर दिखाया

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने आज दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में अफ्रीकी नागरिकों पर हुए हमले एक ‘मामूली झड़प’ थे जिसे मीडिया ने ‘बढ़ा चढ़ाकर पेश किया. ‘ केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री ने मीडिया के ‘उद्देश्य’ पर सवाल करते हुए कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस से विस्तृत चर्चा की और पाया कि […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने आज दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में अफ्रीकी नागरिकों पर हुए हमले एक ‘मामूली झड़प’ थे जिसे मीडिया ने ‘बढ़ा चढ़ाकर पेश किया. ‘ केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री ने मीडिया के ‘उद्देश्य’ पर सवाल करते हुए कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस से विस्तृत चर्चा की और पाया कि मीडिया राजपुर खुर्द में हुई मामूली झडप को अफ्रीकी नागरिकों पर हमले के रुप में बढ़ा चढ़ाकर पेश कर रहा है.”

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मीडिया ऐसा क्यों कर रहा है? जिम्मेदार नागरिकों के तौर पर हमें उनसे सवाल करने चाहिए, उनके उद्देश्यों को लेकर सवाल करने चाहिए.” पिछले कुछ दिनों में देश भर में अफ्रीकी नागरिकों पर कई हमले हुए हैं जिनमें राष्ट्रीय राजधानी में कांगो के एक युवक की हत्या और हैदराबाद में 23 साल के एक नाइजीरियाई छात्र पर हमले की घटनाएं शामिल हैं.

दक्षिण दिल्ली के राजपुर खुर्द इलाके में युगांडा एवं दक्षिण अफ्रीका की दो महिलाओं और कम से कम दो नाइजीरियाई पुरुषों ने मारपीट और आपराधिक धमकी मिलने की शिकायत की है. इसी बीच आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अफ्रीकी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की. सिंह ने दिल्ली पुलिस को हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और समुदाय के लोगों से भरे इलाकों में गश्त तेज करने का निर्देश दिया.

सुषमा ने कहा कि इस तरह के इलाकों में संवेदनशील बनाने का अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने वी के सिंह और विदेश मंत्रालय के सचिव अमर सिन्हा से उन अफ्रीकी छात्रों से मिलने को कहा जिन्होंने मंगलवार से जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने की घोषणा की है. इसी बीच दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में अफ्रीकी नागरिकों पर कथित हमले के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने आज चार लोगों को गिरफ्तार किया और चार अन्य को हिरासत में ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें