15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन में बम होने की खबर अफवाह, लावारिस सामान महिला यात्री का

जालंधर : जालंधर पठानकोट रेल खंड में हिमाचल प्रदेश के कंद्रोरी रेलवे स्टेशन पर जालंधर से पठानकोट जा रहे एक डीएमयू ट्रेन में लावारिस सामान को देख कर यात्रियों ने बम होने की सूचना रेल प्रशासन को दी जो बाद में अफवाह निकला. लावारिस सामान होशियारपुर की एक महिला का था. फिरोजपुर रेल मंडल के […]

जालंधर : जालंधर पठानकोट रेल खंड में हिमाचल प्रदेश के कंद्रोरी रेलवे स्टेशन पर जालंधर से पठानकोट जा रहे एक डीएमयू ट्रेन में लावारिस सामान को देख कर यात्रियों ने बम होने की सूचना रेल प्रशासन को दी जो बाद में अफवाह निकला. लावारिस सामान होशियारपुर की एक महिला का था.

फिरोजपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनुज प्रकाश ने बताया, ‘‘जालंधर से पठानकोट जाने वाली डीएमयू (74901) आज जब कंद्रोरी में रुकी तो गाडी में सवार कुछ यात्रियों ने एक लावारिस थैला देख कर बम होने का शोर मचा दिया. इसके बाद इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गयी. हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिले तथा पंजाब के पठानकोट जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए.”
उन्होंने बताया, ‘‘घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद डीएमयू को कंद्रोरी में ही रोक दिया गया और ट्रेन को खाली करवा लिया गया. इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलावा भेजा गया क्योंकि प्राथमिक सूचना मिली थी कि थैली में कुछ तारनुमा चीज दिख रही है.” प्रकाश ने बताया कि बम निरोधक दस्ते के पहुंचने से पहले ही दीनानगर के स्टेशन अधीक्षक ने पठानकोट छावनी के यातायात निरीक्षक फोन पर सूचित किया कि जिस लावारिस सामान को कथित रुप से बम बताया जा रहा है वह दरअसल अंजलि नामक एक महिला का है, और वह दीनानगर स्टेशन पर है.
अधिकारी ने बताया कि अंजलि से मिली जानकारी के आधार पर जब थैले की तलाशी ली गयी तो उसमें उसके बताये अनुसार सामान निकला. थैले के साथ एक अन्य ट्राली बैग भी था. थैले में कुछ गिफ्ट पैकेट रखे हुए थे. मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि सामान की जांच और महिला के बयान के आधार पर मिलान करने के बाद डीएमयू को कंद्रोरी से लगभग ढाई घंटे देरी से 1440 बजे पठानकोट के लिए रवाना किया गया. इस कारण कई गाडियां आधे घंटे से सवा दो घंटे तक की देरी से चली. इसमे सबसे अधिक प्रभावित 12471 तथा 12472 हुई.
घटना के बारे में विस्तार से प्रकाश ने बताया कि दरअसल भंगाला स्टेशन से अंजलि डीएमयू में बटाला जाने के लिए सवार हुई. इस बीच मीरथल में वह लघुशंका के लिए उतरी और उसकी गाडी निकल गयी. अंजलि को लगा कि गाडी पठानकोट छावनी से अमृतसर जाएगी तो वह अपना सामान उतारने के लिए सडक मार्ग से दीनानगर चली गयी.उन्होंने बताया कि दीनानगर स्टेशन पर जब उसने इस गाडी के बारे में पूछा तो उसे पता चला कि वह बम की अफवाह के कारण कंद्रोरी में खडी है तो उसने सारी कहानी बतायी. महिला का सामान कंद्रोरी में उतार लिया गया और बाद में उसे वापस कर दिया गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel