जयपुर : देश की मशहूर बाइकर वीनू पालीवाल का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया. मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी थी.
‘‘लेडी ऑफ हर्ले’ के नाम से मशहूर 30 वर्षीया पालीवाल अपने सहयोगी दीपेश तंवर के साथ कश्मीर से कन्याकुमारी की मोटर साइकिल यात्रा पर थीं. इसी दौरान सोमवार को विदिशा के ग्यारासपुर के निकट दुर्घटना हो गयी. ग्यारासपुर में प्रारंभिक चिकित्सा के बाद उन्हें उपचार के लिए विदिशा ले जाया गया था जहां उनकी मौत हो गयी.