नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज एक बार फिर उद्योगपति विजय माल्या मामले को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया. कांग्रेस मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने आज प्रेस कान्फ्रेंस करके कहा कि मोदी सरकार ने विजय माल्या को देश से भागने में मदद की है. इस मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए. पीएम बतायें कि माल्या को किसने भगाया? सुरजेवाला ने कहा कि माल्या के देश छोड़कर भागने में सरकार शामिल है. सरकार बताए कि जब जानकारी थी कि माल्या देश छोड़कर भागने वाला है तो उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई.
When he had so many cases against him then why was #VijayMallya allowed to flee the country? Why was lookout notice amended? : Congress
— ANI (@ANI) March 11, 2016
सुरजेवाला ने कहा कि जब माल्या के खिलाफ कई केस चल रहे हैं तो उन्हें देश के बाहर जाने की इजाजत कैसे मिली? लुक आउट नोटिस में क्यों बदलाव किया गया? बैंको ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया क्यों ? उन्होंने कहा कि सरकार का माल्या के साथ सीक्रेट करार है. माल्या से बैडोर बातचीत हो रही है. मोदी सरकार को फयर एंड जवली योजना छोड़कर माल्या को पकडना चाहिए.
केंद्र सरकार पर हमला करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि 20 महीने में मोदी सरकार से दो तोहफे देश को मिले हैं पहला ललित मोदी और दूसरा विजय माल्या. मोदी जी ने 100 दिनों के अन्दर काला धन वापस लाने का वादा किया था लेकिन इसका उल्टा हुआ, ललित मोदी और विजय माल्या विदेश भाग गए.
आपको बता दें कि ईडी ने किंगफिशर ऑफिसरों को आज पूछताछ के लिए बुलाया है.वहीं आज भी विजय माल्या मामले की गूंज सदन में सुनाई पड़ी.