नयी दिल्ली : लोकसभा में बुधवार को खुशनुमा माहौल देखा गया. विपक्षी सदस्यों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जमकर प्रशंसा की. आम आदमी पार्टी (आप) के भगवंत मान ने प्रश्नकाल के दौरान सुषमा स्वराज को धन्यवाद देते हुए कहा कि सुषमा जी विदेश में देशवासियों को बचाने के लिए असाधारण रूप से अच्छा काम कर रही हैं. हाल में सऊदी अरब में हमारे निर्वाचन क्षेत्र के 13 लोगों को बंधक बना लिया गया था जिन्हें उनकी वजह से बचाया गया.
मान ने कहा कि जब मुझे उन लोगों के बंधक बनाने की खबर मिली तो मैंने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्होंने इस संबंध में तत्काल कार्रवाई की जिसका परिणाम यह हुआ कि उन सभी और आठ अन्य लोगों को न सिर्फ बचा लिया गया, बल्कि सुरक्षित स्वदेश वापसी हुई.’आप’ के एक अन्य सांसद धर्मवीर गांधी भी कल सुषमामय दिखे. उन्होंने विदेश मंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे कोई सवाल नहीं पूछना. मैं केवल विदेश मंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमें जब भी जरूरत पड़ी, उन्होंने मदद का हाथ बढाया. उन्होंने पंजाब के लोगों के लिए अच्छा काम किया जिसकी मैं तारीफ करना चाहता हूं.
बीजू जनता दल (बीजद) नेता बीजे पांडा भी सुषमा स्वराज की प्रशंसा करते दिखे. उन्होंने कहा कि एक मंत्री के रूप में विदेश मंत्री सुषमा स्वाज का काम बेहतरीन रहा है. वहीं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सदस्य राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अंग्रेजी में पूछे गए सवाल का जवाब हिंदी में देने पर खुशी जाहिर की और सुषमा स्वराज की तारीफ की. इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आश्चर्य जताया और कहा कि कोई सवाल नहीं, केवल धन्यवाद!" सुषमा ने अपनी तरफ के लिए सबको धन्यवाद किया. उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि मैं उन सबका शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने मुझे धन्यवाद दिया है.