10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल में एलडीएफ वापस आ सकती है, बंगाल में तृणमूल की सत्ता बरकरार रहेगी : सर्वे

नयी दिल्ली: केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की वापसी हो सकती है जबकि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सत्ता बरकरार रख सकती है. एक चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में यह अनुमान जताया गया है.इंडिया टीवी के लिए सी वोटर की तरफ से कराये गये सर्वेक्षण में यह भी बताया गया है […]

नयी दिल्ली: केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की वापसी हो सकती है जबकि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सत्ता बरकरार रख सकती है. एक चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में यह अनुमान जताया गया है.इंडिया टीवी के लिए सी वोटर की तरफ से कराये गये सर्वेक्षण में यह भी बताया गया है कि भाजपा नीत गठबंधन असम में सबसे बडे मोर्चे के रुप में उभर सकता है लेकिन उसके बहुमत से दूर रहने का अनुमान है.

एक विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि तमिलनाडु में अनुमान जताया गया है कि सत्तारुढ अन्नाद्रमुक द्रमुक की तुलना में आगे रहेगा लेकिन बहुमत से दूर रह सकता है. 234 सदस्यीय विधानसभा में अन्नाद्रमुक के 116 सीट जीतने का अनुमान है जो वर्तमान में 203 की तुलना में कम है जबकि द्रमुक की संख्या 31 से बढकर 101 हो सकती है.
विज्ञप्ति के मुताबिक तमिलनाडु में भाजपा को कोई सीट नहीं मिलेगी जबकि अन्य को 18 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.
पश्चिम बंगाल में 294 सदस्यीय विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस को 156 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है जबकि पिछले चुनावों में इसने 184 सीटों पर जीत दर्ज की थी. माकपा नीत वाम मोर्चा 114 सीटें जीत सकता है जो पिछली बार के 60 की तुलना में ज्यादा है. वहीं कांग्रेस को 13 सीट मिल सकती है जिसे पांच वर्ष पहले 42 सीट मिली थी.
इसमें अनुमान जताया गया है कि केरल में मुख्यमंत्री ओमन चांडी की यूडीएफ से सत्ता छिन सकती है जहां उसे 49 सीट मिलने का अनुमान है जबकि पिछली बार उसे 72 सीटें मिली थीं. 140 सदस्यीय विधानसभा में एलडीएफ 89 सीट जीतकर सत्ता में आ सकती हैं. भाजपा नीत मोर्चा को केवल एक सीट मिल सकती है.126 सदस्यीय असम विधानसभा में भाजपा नीत मोर्चा के 56 सीट जीतने का अनुमान है जो बहुमत से सात कम है. कांग्रेस को 44 सीटें मिल सकती हैं जिसके अभी 78 विधायक हैं. विज्ञप्ति में कहा गया है कि बदरुद्दीन अजमल की यूडीएफ को 19 सीटें मिल सकती हैं.केंद्र शासित क्षेत्र पुदुचेरी के अलावा इन चार राज्यों में चार अप्रैल से 16 मई के बीच विधानसभा चुनाव होंगे। परिणाम 19 मई को घोषित किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें