19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने की अपील कहा, मांगे मान ली गयी आंदोलन खत्म करें

चंडीगढ : जाट आंदोलन में तेजी आने को देखते हुए हरियाणा की भाजपा सरकार ने आज कहा कि इसने समुदाय की मांगों को ‘‘स्वीकार’ कर लिया है जो ओबीसी श्रेणी में आरक्षण की मांग कर रहे हैं.आंदोलनकारियों से अपना आंदोलन खत्म करने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज दोपहर बयान जारी […]

चंडीगढ : जाट आंदोलन में तेजी आने को देखते हुए हरियाणा की भाजपा सरकार ने आज कहा कि इसने समुदाय की मांगों को ‘‘स्वीकार’ कर लिया है जो ओबीसी श्रेणी में आरक्षण की मांग कर रहे हैं.आंदोलनकारियों से अपना आंदोलन खत्म करने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज दोपहर बयान जारी कर आंदोलनकारियों से अपील की कि ‘‘वे अपने घरों को लौट जाएं क्योंकि सरकार ने उनकी मांगों को स्वीकार कर लिया है.’

उन्होंने इस पर विस्तार से जानकारी नहीं दी. मुख्यमंत्री ने कल यहां सर्वदलीय बैठक के बाद कहा था, ‘‘जाटों को आरक्षण देने का तरीका ढूंढा जाएगा. ‘ जाट नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षण की मांग कर रहे हैं.आंदोलनकारियों ने आज ‘‘सरकार से लिखित आश्वासन’ की मांग करते हुए कहा कि ‘‘हर बार खोखले वादों से मूर्ख नहीं बना सकते।’ जाट आंदोलन कल हिंसक हो गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और यह राज्य के विभिन्न हिस्से में फैल गया। खट्टर ने आज कहा कि सार्वजनिक संपति को नुकसान पहुंचाने से कुछ भी हासिल नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘‘सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से किसी को फायदा नहीं होगा. इसलिए आंदोलनकारियों और युवकों को राज्य में शांति बरतनी चाहिए।’ उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें.

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भाजपा के सांसद राजकुमार सैनी के कथित बयान से सहमत नहीं है जिन्होंने जाट आरक्षण का विरोध किया था. जाट आंदोलन का विरोध करने के लिए कुरुक्षेत्र के सांसद से जाट खफा हैं. उन्होंने जाटों को आरक्षण देने पर आपत्ति जताई और चेतावनी दी कि अगर ओबीसी कोटा लागू किया गया तो वह इस्तीफा दे देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें