31.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

71 हजार युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र, पीएम मोदी ने कहा-हमने 9 साल में नियुक्ति प्रक्रिया की रफ्तार बढ़ाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज के समय में जाॅब का नेचर भी काफी बदल गया है. इन बदलती परिस्थितियों में युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा हुए हैं.

देशभर में आयोजित रोजगार मेले में 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 9 साल में भारत सरकार ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा तेज करने, पारदर्शी और निपष्क्ष बनाने की कोशिश की है, ताकि किसी को भी शिकायत का मौका ना मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि आप सबने जो कड़ी मेहनत की है उसके परिणामस्वरूप ही आपको यह नियुक्ति पत्र मिल रहा है.

नियुक्ति प्रक्रिया हुई ऑनलाइन

पीएम मोदी ने कहा कि आज आवेदन करने से लेकर नतीजे आने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है. गरीबों के लिए जो 4 करोड़ पक्के घर बनाए गये हैं उन्होंने भी रोजगार के अनेक नये अवसर बनाये हैं. गांव-गांव में खुले 5 लाख कॉमन सर्विस सेंटर आज रोजगार का बड़ा माध्यम बने हैं.


नये सेक्टर्स को सपोर्ट करना सरकारी नीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज के समय में जाॅब का नेचर भी काफी बदल गया है. इन बदलती परिस्थितियों में युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा हुए हैं. कई नये सेक्टर्स में उन्हें नौकरी मिल रही है. केंद्र सरकार यह कोशिश कर रही है कि इन नये सेक्टर्स को सपोर्ट करे. आज के दौर में देश स्टार्ट अप कल्चर की नई क्रांति देख रहा है.

विकसित भारत का सपना सच करने के प्रयास तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने याद दिलाया कि 9 साल पहले आज के ही दिन 16 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आये थे. तब पूरा देश उत्साह, उमंग और विश्वास से झूम उठा था. सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ नयी सरकार ने काम करना शुरू किया था और आज हम विकसित भारत बनने के लिए प्रयास कर रहे हैं. जिस स्पीड और स्केल पर आज देश में काम हो रहा है वह आजादी के 75 साल के इतिहास में अभूतपूर्व है.

Also Read: राजस्थान: संकट में अशोक गहलोत सरकार, भ्रष्‍टाचार पर मंत्री ने साधा निशाना, पायलट ने दी चेतावनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें