27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IS में शामिल होने जा रहे युवक को ATS ने दबोचा

मुंबई : आतकंवाद निरोधी दस्ते ने एक व्यक्ति को पुणे से हिरासत में लिया है. वह मुंबई के उन तीन युवकों में से है, जिनके आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने की आशंका थी. एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि पुणे की एटीएस इकाई के अधिकारियों ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. […]

मुंबई : आतकंवाद निरोधी दस्ते ने एक व्यक्ति को पुणे से हिरासत में लिया है. वह मुंबई के उन तीन युवकों में से है, जिनके आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने की आशंका थी. एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि पुणे की एटीएस इकाई के अधिकारियों ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. वह अभी युवक के नाम का खुलासा नहीं करेंगे क्योंकि अभी यह सुनिश्चित नहीं है कि वह ‘‘लापता हुए तीन युवकों में से एक है या नहीं.’ एटीएस और शहर पुलिस मुंबई के पश्चिमी उपनगर मलवानी से तीन युवकों के लापता होने के मामले की जांच कर रहे हैं.

लापता हुए तीन युवक हैं. अयाज सुल्तान (23), मोहसिन शेख (26) और वाजिद शेख (25). तीनों युवकों के अभिभावकों ने पुलिस में इनकी गुमशुदगी दर्ज करायी है. मालवानी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मिलिंद खेतले ने सोमवार को कहा था, ‘‘हमें संदेह है कि तीनों आईएस में शामिल हो गए हैं और जांच की जा रही है.’

कौन हैं तीन युवक

कुछ समय से मुंबई के लापता तीन युवकों के आतंकवादी संगठन (आईएस) में शामिल होने का संदेह है. यह जानकारी पुलिस ने दी. तीनों युवकों की पहचान अयाज सुल्तान (23), मोहसिन शेख (26) और वाजिद शेख (25) के तौर पर हुई है और तीनों मुंबई के मलवानी इलाके के रहने वाले हैं. मलवानी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मिलिंद खेटले ने इस संबंध में जानकारी दी है कि हमें संदेह है कि तीनों आईएस में शामिल हुए हैं और यह साबित करने के लिए हमारी जांच जारी है.’ उन्होंने कहा कि तीनों युवकों के अभिभावकों ने मलवानी थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. आतंकवाद निरोधक दस्ते के एक अधिकारी ने भी कहा कि उन्हें संदेह है कि तीनों युवकों को इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए कट्टर बनाया गया है और कहा कि एटीएस मामले की जांच कर रही है. एटीएस के अधिकारी ने कहा कि सुल्तान 30 अक्तूबर को लापता हुआ जबकि दो अन्य 16 दिसम्बर से लापता हैं.

क्या कहा युवकों ने

खेटले के मुताबिक सुल्तान 30 अक्तूबर को अपने अभिभावकों को यह बताकर घर से निकला कि उसे कुवैत की एक कंपनी ने नौकरी की पेशकश की है जिस सिलसिले में उसे पुणे जाना है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मोहसिन 16 दिसम्बर को घर छोड़कर निकला और बताया कि एक दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहा है. वाजिद भी उसी दिन यह कहकर घर से निकला कि उसे अपने आधार कार्ड में नाम में सुधार करवाना है. उन्होंने कहा कि पुलिस को संदेह है कि तीनों युवक एक…दूसरे के संपर्क में थे क्योंकि वे एक ही इलाके में रहते थे और उनमें से दो ने एक ही दिन घर छोड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें