12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उस्मानिया विवि में ‘बीफ पार्टी’ को लेकर तनाव

हैदराबाद : उस्मानिया विश्वविद्यालय में ‘बीफ पार्टी’ के आयोजन को लेकर मचे बवाल को शांत करने के लिए पुलिस ने आयोजक समेत इस पार्टी का विरोध कर रहे भाजपा विधायक को भी गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि छात्रों का एक गुट बीफ पार्टी के आयोजन को लेकर अड़ा था, वहीं दूसरी तरफ भाजपा […]

हैदराबाद : उस्मानिया विश्वविद्यालय में ‘बीफ पार्टी’ के आयोजन को लेकर मचे बवाल को शांत करने के लिए पुलिस ने आयोजक समेत इस पार्टी का विरोध कर रहे भाजपा विधायक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

गौरतलब है कि छात्रों का एक गुट बीफ पार्टी के आयोजन को लेकर अड़ा था, वहीं दूसरी तरफ भाजपा विधायक राजा सिंह भी खुलेआम धमकी दे रहे थे कि वह गाय को बचाने के लिए जान दे भी सकते हैं और जान ले भी सकते हैं. दोनों गुटों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस भी मुस्तैद है. पुलिस ने 8 आयोजक समेत विधायक राजा सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया. अभी भी विश्वविद्यालय में तनाव का माहौल है . पुलिस ने विश्वविद्यालय की सुरक्षा भी बढ़ा दी है.

इस मामले पर बवाल तब बढ़ना शुरू हुआ जब छात्रों के एक गुट ने विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर परिसर में गोमांस उत्सव के आयोजन का ऐलान किया. एक अन्य समूह ने भी यह घोषणा की थी कि वह इसी दिन सुअर के मांस का उत्सव आयोजित करेगा.इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि सुरक्षात्मक उपायों के तहत गोशामहल से भाजपा के विधायक टी राजा सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें