मुंबई : मुंबई के कांदीवली इस्ट के दामोनगर इलाके में एक गोदाम में आज भीषण आग लग गयी. आग के चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. खबर है कि करीब 1000 झुग्गियां आग की चपेट में आ गयीं. मौके पर फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां पहुंची तक जाकर आग पर काबू पाया गया.
बताया जा रहा है कि गोदाम में पहले आग लगी और वह धीरे धीरे फैलते फैलते गैस सिलिंडर तक पहुंच गयी. उसके बाद वहां रखे एक के बाद एक 50 से 60 सिलिंडर फट गये, जिससे आग ने भयावह रूप ले लिया. वहीं, पुलिस यह आशंका जता रही है कि ट्रक में आग लगी और वह फैल गयी. हालांकि अधिकृत जानकारी अबतक नहीं मिली है.
आग फैलते फैलते आसपास के झुग्गियों को अपने दायरे में ले लिया और 100 घर जल कर राख हो गये. वहां रखे गैसे सिलिंडर भी फट रहे हैं. संकरी जगह होने के कारण वहां राहत कार्य पहुंचाने में भी दिक्कत आ रही है. यह पहाड़ी जगह है. बताया जा रहा है कि घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. लगभग 10 लोगों को अस्पताल में भरती कराया गया है.
आसपास पानी की सप्लाई करने वाले वाटर टैंकर की भी मदद आग बुझाने में ली जा रही है. कहा जा रहा है कि आग इतनी भयावह है कि उसे बुझाने में अभी कई घंटे लगेंगे.
Fire breaks out in a godown in Kandivalli East(Mumbai), 12 fire tenders at the spot. pic.twitter.com/7TzU3mf67S
— ANI (@ANI) December 7, 2015