20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

400 फीसदी बढ़ा दिल्‍ली के विधायकों का वेतन

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा ने आज अपने विधायकों और मंत्रियों के मूल वेतन में 400 फीसदी वृद्धि तथा उनके भत्तों में बढोत्तरी संबंधी विधेयक को मंजूरी दे दी. विधानसभा में आज पारित विधेयक के प्रावधान के अनुसार, विधायकों का मूल वेतन वर्तमान के 12,000 रुपये से बढ कर 50,000 रुपये हो जाएगा और उनका […]

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा ने आज अपने विधायकों और मंत्रियों के मूल वेतन में 400 फीसदी वृद्धि तथा उनके भत्तों में बढोत्तरी संबंधी विधेयक को मंजूरी दे दी. विधानसभा में आज पारित विधेयक के प्रावधान के अनुसार, विधायकों का मूल वेतन वर्तमान के 12,000 रुपये से बढ कर 50,000 रुपये हो जाएगा और उनका कुल मासिक पैकेज वर्तमान के 88,000 रुपये से बढ कर 2.1 लाख रुपये हो जाएगा. दिल्ली सरकार अब इस ‘मेंबर्स ऑफ द लेजिस्लेटिव एसेंबली ऑफ द गवर्नमेंट ऑफ एनसीटी डेहली (सेलरीज, एलाउंसेज, पेंशन) विधेयक को क‍ेंद्र के पास भेजेगी.

अगर केंद्र की मंजूरी मिल जाती है तो मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का मूल वेतन करीब 80,000 रुपये हो जाएगा और उनकी कुल आय लगभग 3.67 लाख रुपये हो जाएगी जो अभी 1.2 लाख रुपये है. अगर केंद्र सरकार इस विधेयक को मंजूरी दे देती है तो दिल्ली के विधायकों का वेतन देश में विधायकों का सर्वाधिक वेतन होगा. कुल मिला कर विधायकों और मंत्रियों के वेतन में ढाई गुना की वृद्धि करने का प्रस्ताव है.

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में विधेयक पेश करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा के सदस्यों के वेतन भत्तों और सुविधाओं में वृद्धि का प्रस्ताव इसलिए है ताकि उन्हें अपने अपने क्षेत्रों में काम करने में सुविधा हो.’ दूसरी ओर विधेयक लाने के लिए भाजपा ने आम आदमी पार्टी की आलोचना की है और विधेयक को तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए कहा है कि इससे लोगों में गलत संदेश जाएगा. इस कदम के विरोध में दो विधायकों ने वाकआउट भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें