19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा में ‘‘असहिष्णुता”” पर चर्चा : किरण बोली, BJP आई तो लगने लगा इन्टॉलरेंस का इंजेक्शन

नयी दिल्ली : लोकसभा में मंगलवार कोभीअसहिष्णुतापर चर्चाजारी है. भाजपा सांसद किरण खेर ने असहिष्णुतापरचर्चाकेदौरान मंगलवार को सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि हमें नहीं लगता है कि देश में असहिष्णुता है. आजादी के बाद से ही हमारा देश भ्रष्टाचार, गरीबी, रोटी-कपड़ा-मकान जैसे मुद्दों से जूझ रहा है. हमारी सरकार के आने के […]

नयी दिल्ली : लोकसभा में मंगलवार कोभीअसहिष्णुतापर चर्चाजारी है. भाजपा सांसद किरण खेर ने असहिष्णुतापरचर्चाकेदौरान मंगलवार को सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि हमें नहीं लगता है कि देश में असहिष्णुता है. आजादी के बाद से ही हमारा देश भ्रष्टाचार, गरीबी, रोटी-कपड़ा-मकान जैसे मुद्दों से जूझ रहा है. हमारी सरकार के आने के बाद लोगों को इन्टॉलरेंस का इंजेक्शन लगने लगा है. भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि मुंबई में पहले भी कई घटनाएं होती रही हैं. जब कांग्रेस सत्ता में थी फिल्म इंडस्ट्री ने बहुत असहिष्णुता झेली है. वहीं, कांग्रेस सांसद ने कहा कि आपका मेक इन इंडिया सफल नहीं हो सकता अगर आप घर में हेट इन इंडिया चलाएंगे.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव से पहले मोदी का अलग रूप देखा था. पटना के गांधी मैदान पर जब ब्लास्ट हुआ तो उन्होंने लोगों से संयम की अपील की लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्हें क्या हो गया है.सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि सब को साथ लेकर चलने वाली उनकी नीति कहां गई.

वहीं, देश में असहिष्णुता की घटनाओें से उत्पन्न स्थिति पर लोकसभा में सदस्यों नेसाेमवारको कहा कि इस पर वोट बैंक की राजनीति करने का प्रयास करने की बजाय कोशिश यह होनी चाहिए कि सहिष्णुता और सौहार्द का माहौल बना रहे और आगे बढ़े. इस विषय पर सदन में कल शुरु हुई चर्चा को आज आगे बढ़ाते हुए अन्नाद्रमुक के पी. कुमार ने कहा कि असहिष्णुता की घटनाओं से देश की छवि खराब हो रही है और हमारी अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित कर रही है.

उन्होंने अपने राज्य तमिलनाडु में सांप्रदायिक सौहार्द बने रहने की बात करते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद ढांचा गिराए जाने के समय देश भर में दंगे और तनाव की स्थिति बनी लेकिन तमिलनाडु में ऐसा नहीं हुआ. शिवसेना के गजानंद कीर्तिकर ने कहा कि फिल्मकारों, साहित्यकारों और बुद्धिजीवियों को असहिष्णुता की किसी बात पर ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए जिससे असहिष्णुता को और बढ़ावा मिले. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले फिल्मकारों और साहित्यकारों केे विरुद्ध कारर्वाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा जादू, टोटके का विरोध ठीक है लेकिन उसके नाम पर किसी धर्म की भावनाओं को आहत करना सरासर गलत है.

तेलगु देशम के जयदेव गल्ला ने कहा कि भारत ने सभी धर्मो को अपने में समाहित किया है और यहां तक कि जो धर्म अपने उदय के क्षेत्रोें में प्रताड़ित हुए उन्हें भी अपने यहां पनाह दी. तेदेपा नेता ने कहा कि भारत सदियों से सहिष्णुता के लिए जाना जाता है. यह दुनिया का सबसे विविधता वाला देश है और जहां विश्व के सभी धर्मावलंबी सौहार्द से रहते हैं. उन्होंने कहा कि केवल राजनीतिक षडयंत्रों और वोट बैंक की राजनीति के कारण धर्मो, जातियों का दुरुपयोग शुरु हुआ.

गल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी दादरी जैसे घटनाओं की निंदा करती है लेकिन इन्हें प्रधानमंत्री या गृह मंत्री की असफलता बताना एकदम गलत है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं संबंधित राज्य सरकारों की असफलता है जिसके लिए उन्हें जवाबदेह बनाया जाना चाहिए, न कि केंद्र को.

इससे पहले चर्चाकेदूसरे दिन आज सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक लोकसभा में कोई हंगामा नहीं हुआ.इसकेबाद संसद की कार्यवाही 2:10 तक स्थगित कर दी गयी.उसकेबादसे इस मामले परचर्चाजारी है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेसउपाध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा मेंअसहिष्णुतापर जारीचर्चा में हिस्सा ले सकते हैं. वहीं,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब देंगे. सोमवार को लोकसभा में सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम की गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बारे में एक टिप्पणी पर जमकर हंगामा हुआ था.

वहीं, लोकसभामेंआज मंगलवारको सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं को लेेकर सत्ता पक्षव विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप के तीर चले और सरकार ने कहा कि केंद्र में भाजपा नीतएनडीए सरकार आने के बाद सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं में कमी आई है. लोकसभा में पूरक प्रश्नों के उत्तर में गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि केंद्र में भाजपा नीत सरकार 2014 के मध्य में आई और तब से लेकर देश में सांप्रदायिक हिंसा के घटनाओं में कमी का रुख देखा गया है.

उधर, कथित असहिष्णुता पर लेफ्ट के सांसदों का संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं,कांग्रेसनेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पेरिस में पीएम मोदी और नवाज शरीफ के बीच बातचीत तो ठीक है, पर हमें बैठक का ब्योरा चाहिए.

जबकि मंगलवार को संसद शुरू होने के पहलेभाजपा के संसदीय दल कीबैठक में बिहार की चुनावी हार औरअसहिष्णुता जैसे मुद्दे पर चर्चा हुई.बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा किअसहिष्णुता को लेकर देश में जो माहौल बनाया जा रहा है, उसमें कई बुद्धिजीवी शामिल हैं. भाजपा नेता ने बताया किबैठक में संसदीय कार्य मंत्री एम वैंकेया नायडू ने कहा कि हमें संभलकर चलना चाहिए. आज देश में बेहतर काम हो रहा है. हर क्षेत्र में विकास दिख रहा है. अगर कोई छोटी चूक होती है तो विरोधी ताकतें मुश्किल पैदा कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि हमें उकसाने वाले बयान नहीं देने चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से विरोधी फायदा उठा लेंगेअौर मोदीजी के विकास के एजेंडे को नुकसान पहुंचेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें