21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशोक सिंघल से मिलने पहुंचे राजनाथ सिंह

नयी दिल्ली : विश्व हिन्दू परिषद् के संरक्षक अशोक सिंघल का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें गुड़गांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अब वह खतरे से बाहर हैं. उनके स्वास्थ की जानकारी वीएचपी के ट्विटर हैंडल पर दी गयी. ट्विटर पर लिखा गया कि अशोक सिंघल जी के स्वास्थ में पहले से सुधार […]

नयी दिल्ली : विश्व हिन्दू परिषद् के संरक्षक अशोक सिंघल का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें गुड़गांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अब वह खतरे से बाहर हैं. उनके स्वास्थ की जानकारी वीएचपी के ट्विटर हैंडल पर दी गयी. ट्विटर पर लिखा गया कि अशोक सिंघल जी के स्वास्थ में पहले से सुधार है.

आपको बता दें कि उनकी सेहत अचानक खराब होने के बाद मेदांता सुपर-स्पेशियालिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सिंघल के स्वास्थ्य खराब होने के बाद विहिप ने एक अधिकारिक बयान जारी करके बताया कि था मेदांता सुपर-स्पेशियालिटी अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत ‘गंभीर’ है.

डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें सांस संबंधी परेशानी हो रही है इलाहाबाद में स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद सिंघल को विमान से दिल्ली लाया गया और 20 अक्तूबर को मेदांता में भर्ती कराया गया.

दो दिन पहले हीअशोक सिंघलकोअस्पताल से छुट्टी मिली थी लेकिन अचानक तबीयत खराब हो गयी. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी महासचिव (संगठन) रामलाल के अलावा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने अस्पताल सिंघल से मुलाकात की है. आज रविवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अस्पताल जाकर अशोक सिंघल से जाकर मुलाकात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें