हंदवाड़ा :उत्तरी कश्मीर में कुपवाडा जिले के हंदवाडा क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ रातभर चली मुठभेड में एक आतंकवादी मारा गया.
सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अब तक एक आतंकवादी मारा गया है. अभियान अभी चल रहा है तथा क्षेत्र में और आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर है.’ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड यहां से 100 किलोमीटर दूर जाचलदारा क्षेत्र में वादेरबाला के जंगलों में कल तब शुरु हुई जब सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर क्षेत्र में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया.