Advertisement
सीमा पर भारत और पाकिस्तानी सैनिकों ने बकरीद के मौके पर एक दूसरे को मिठाइयां दीं
जम्मू: भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों ने ईद-उल-जुहा के मौके पर पुंछ में नियंत्रण रेखा पर चकन-दा-बाग और मेंढर प्रवेश मार्गों पर और यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक दूसरे को मिठाइयां दीं. एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पुंछ जिले में चकन-दा-बाग और मेंढर प्रवेश मार्गों पर नियंत्रण रेखा के समीप भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच […]
जम्मू: भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों ने ईद-उल-जुहा के मौके पर पुंछ में नियंत्रण रेखा पर चकन-दा-बाग और मेंढर प्रवेश मार्गों पर और यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक दूसरे को मिठाइयां दीं.
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पुंछ जिले में चकन-दा-बाग और मेंढर प्रवेश मार्गों पर नियंत्रण रेखा के समीप भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच मिठाइयां और मेवों का आदान प्रदान हुआ.” उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने सौहार्दपूर्ण और दोस्ताना तरीके से एक दूसरे को बधाइयां दीं.” जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई स्थानों पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)और पाकिस्तानी रेंजर्स ने भी एक दूसरे को मिठाइयां दीं.
एक वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी ने कहा, ‘‘आर एस पुरा सेक्टर में सीमा शुल्क चौकी समेत कई स्थानों पर पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ. ” ऐसे बडे मौकों पर दोनों पक्षों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान कई सालों से एक नियमित परिपाटी रही है.
हालांकि संघर्षविराम के चलते उत्पन्न तनाव की वजह से उत्सवों के दौरान बधाइयां देने और मिठाइयां देने पर ग्रहण लगा था. जून में पाकिस्तानी रेंजर्स ने ईद के मौके पर बीएसएफ से मिठाइयां लेने से इनकार कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement