जम्मू : जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी हमले के खतरे की पुख्ता जानकारी है, आतंकवादी पाकिस्तान से सीमा पार करके आ सकते हैं और इसे विफल करने के लिए सुरक्षा बल हाईअलर्ट पर हैं. पुलिस उप महानिरीक्षक (जम्मू..कठुआ रेंज) अशकूर वनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसके खतरे की पुख्ता जानकारी है कि अखनूर से कठुआ तक के क्षेत्र में (आतंकवादियों द्वारा) अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन किया जा सकता है.
” उन्होंने ‘विशिष्ट सूचना’ का खुलासा करने से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि पिछले एक महीने से अधिक समय से पुलिस को तीन बार जम्मू क्षेत्र में हाईअलर्ट रहना पड़ा जब उन्हें सूचना मिली कि हो सकता है कि आतंकवादियों ने जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन किया हो.
जम्मू राज्य के तीन हिस्सों में से एक है, अन्य क्षेत्र कश्मीर और लद्दाख हैं. वनी ने कहा, ‘‘ऐसी पुख्ता जानकारी है कि यदि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऐसा उल्लंघन होता है, वे (आतंकवादी) जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानों पर हमले करने के प्रयास कर सकते हैं.” उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के ऐसे नापाक इरादों को विफल करने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सेना और पुलिस कडी निगरानी रख रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘देखिये हम पूर्व में जो हुआ है उससे सीख लेते हैं. सीखना निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि बीएसएफ, सेना और पुलिस कड़ी निगरानी रख रहे हैं, हम ज्ञात और घुसपैठ के खतरे वाले अन्य रास्तों पर अतिरिक्त निगरानी रख रहे हैं.”