7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम, अति शुभ संयोग

मुंबई : देशभर में आज गणेश चतुर्थी और विश्‍वकर्मा पूजा की धूम हैं. मुंबई में खास तौर से गणेश चतुर्थी का विहंगम आयोजन होता है. गली मोहल्‍ले से लेकर लोग घरों में भी भगवान गणपति की प्रतिमा स्‍थापित कर पूजन कर र‍हे हैं. यहां सिद्धि विनायक मंदिर में काफी बड़ा आयोजन किया गया है. हजारो-लाखों […]

मुंबई : देशभर में आज गणेश चतुर्थी और विश्‍वकर्मा पूजा की धूम हैं. मुंबई में खास तौर से गणेश चतुर्थी का विहंगम आयोजन होता है. गली मोहल्‍ले से लेकर लोग घरों में भी भगवान गणपति की प्रतिमा स्‍थापित कर पूजन कर र‍हे हैं. यहां सिद्धि विनायक मंदिर में काफी बड़ा आयोजन किया गया है. हजारो-लाखों लोग भगवान की पूजन के लिए जमा होते हैं. फिल्‍मी सितारे भी इस अवसर पर भगवान गणेश का आशिर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशावासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं.

देशभर में कल रात से ही गणेश चतुर्थी की रौनक देखने को मिल रही थी. देश के तमाम शहरों में लोग गणेश जी की प्रतिमाओं को अपने-अपने घर ले जाते दिखे. गणेश चतुर्थी की सबसे ज़्यादा रौनक पूरे महाराष्ट्र में देखने को मिल रही है. यहां बड़े पैमाने पर गणेश पंडालों का आयोजन होता है. मुंबई पुलिस ने भी गणेश चतुर्थी के मौके पर सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किये हैं जिससे उत्सव के दौरान शांति कायम रह सके.

इस साल बन रहा है विशेष संयोग

आज गणेश चतुर्थी और विश्वकर्मा पूजा एक साथ मनाया जा रहा है. विघ्न हरता और देव शिल्पी की पूजा का दिन. इस बार दोनों पूजा एक साथ मनायी जायेगी. पंडित विनोद झा के अनुसार चतुर्थी पर तीन योग का सृजन हो रहा है. स्वाति नक्षत्र, बुधादित्य और ऐंद्र योग में ऋद्धि -सिद्धि देवता भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जायेगी. यह योग चल-अचल संपत्ति की खरीदारी के लिए सर्वश्रेष्ठ है. साथ ही इस योग में पूजा करने पर धन संपत्ति में उन्नति होगी. इसके साथ ही गुरुवार दोपहर 12.20 मिनट पर सूर्य सिंह राशि से कन्या राशि में प्रवेश कर रहा है़. सूर्य की कन्या संक्रांति को पूजा-पाठ के लिए शुभ माना गया है.

एक साथ दोनों की पूजा करना होगा कल्याणकारी

बुधवार की शाम 5.2 मिनट से चतुर्थी तिथि शुरू हो गयी है. जो गुरुवार को शाम 6.42 मिनट तक है. पंडित मार्कण्डेय शारदेय के मुताबिक सिद्धिविनायक की पूजा भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी में मनायी जायेगी. इस दिन अभिजित मुहूर्त दिन में 11.46 मिनट से 12.24 मिनट तक है. इसके साथ ही देव शिल्पी विश्वकर्मा भगवान, जो समस्त निर्माणकर्ता विघ्नों के हरने वाले देवता की एक साथ पूजा करना अति कल्याणकारी है. आज कल -कारखानों और मशीनों की विधिवत पूजा की जा रही है.

मुंबई में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम

बॉम्बे हाइकोर्ट ने महाराष्ट्र की सारी नगर पालिकाओं से कहा है कि अगर कोई भी नेता गणेश चतुर्थी के पंडाल के नाम पर अतिक्रमण करता हुआ पाया जाता है तो नगर पालिकाएं 9 अक्टूबर तक ऐसे नेताओं के नाम हाइकोर्ट को भेज दें. इसके बाद ऐसे सभी नेताओं पर कार्रवाई की जाएगी. बॉम्बे हाइकोर्ट ने ये निर्देश एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान दिया जिसमें ऐसे अवैध पंडालों पर कार्रवाई की मांग की गयी थी. इसके अलावे मुंबई पुलिस लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम के साथ तैयारियां पूरी कर ली है. चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस तैनात कर दी गयी है. पुलिस मुख्‍यालय की ओर से सभी थानों को समर्क रहने का निर्देश दे दिया गया है; अतिरिक्‍त बलों की तैनाती भी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें