14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाबुआ में डेटोनेटर से ब्लास्ट : 89 लोग मरे, 100 घायल, PM ने जताया दुख

झाबुआ :मध्य प्रदेश के झाबुआ में हुए ब्लास्ट में अबतक 89 लोगों के मारे जाने की खबर है. स्थानीय अखबारों के अनुसार ब्लास्ट से एक होटल की छत गिर गयी, जिससे 89 लोगों की मौत हो गयी और सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं.पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि सिलेंडर के फटने से […]

झाबुआ :मध्य प्रदेश के झाबुआ में हुए ब्लास्ट में अबतक 89 लोगों के मारे जाने की खबर है. स्थानीय अखबारों के अनुसार ब्लास्ट से एक होटल की छत गिर गयी, जिससे 89 लोगों की मौत हो गयी और सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं.पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि सिलेंडर के फटने से यह दुर्घटना हुई है, लेकिन जांच के बाद यह पता चला कि विस्फोट डेटोनेटर ब्लास्ट से हुआ.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर अफसोस जताते हुए कहा है कि बचाव व राहत कार्य जारी है. उन्होंने अपने गृहमंत्री, प्रधान सचिव व डीजीपी को घटना स्थल पर भेजा है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री ने इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है. प्रधानमंत्री ने घायलों के जल्द कुशल होने की कामना करते हुए कहा है मध्यप्रदेश सरकार पूरी स्थिति पर अपनी नजर रखे हुए है.

ब्‍लास्‍ट के बाद बहुत देर तक शव यहां-वहां बिखरे पड़े थे. मलबे में दबे लोगों को निकालने में काफी परेशानी हो रही है. मलबा हटाने के लिए चार जेसीबी मशीनें लगायी गयी.आज सुबह करीब 8.30 बजे एक कारोबारी के घर में विस्फोट हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार घर का एक हिस्‍सा एक फर्म ने किराये पर लिया हुआ है. यहां डेटोनेटर्स, जिलेटिन की छड़ें और कई विस्‍फोटक रखे थे. बताया जाता है कि इनका इस्‍तेमाल माइनिंग और पत्‍थर तोड़ने में होता था. इन विस्फोटक में आग लगने के कारण ब्लास्ट हुआ.

habua SDOP confirms that the blast in the morning was a detonator blast.

— ANI (@ANI_news) September 12, 2015

झाबुआ की कलेक्टर अरुणा गुप्ता ने आज पूर्वाह्न यह जानकारी देते हुए बताया कि मलबे से अब तक 25 शव निकाले जा चुके हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि लगभग 35 लोग इस विस्फोट में घायल हुए हैं, जिन्हें निकटवर्ती अस्पतालों में भर्ती किया गया है.उन्होंने कहा कि घटना में मारे गये लोगों के परिवारजनों ने अपने प्रियजन के शव पहचान लिये हैं. उन्होंने कहा कि मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य अभी चल रहा है.

अरुणा ने कहा कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि होटल के निकट स्थित किसी दुकान में कुछ विस्फोटक रखे हुए थे, जिसकी वजह से यह विस्फोट हुआ. हालांकि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.पेटलावद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) ए आर खान ने कहा कि यह विस्फोट होटल के निकट स्थित एक दुकान में हुआ, जहां भारी मात्रा विस्फोटक रखे हुए थे. इससे पहले पुलिस ने बताया था कि होटल में रखे रसाई गैस सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ है.

झाबुआ के पुलिस अधीक्षक जी जी पांडेय ने कहा कि वह घटनास्थल के रास्ते में हैं.उधर, भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इसमें मारे गये लोगों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये की तात्कालिक आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. उन्होंने गंभीर रूप से घायलों के लिए 50-50 हजार और मामूली रूप से घायलों के लिए भी 25-25 हजार रुपये देने का कहा है.

प्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने भी घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि विस्फोट की जांच के आदेश दे दिये गये हैं और प्रशासन से कहा गया है कि वह मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने तथा बचाव कार्य तेजी से करें और इसमें स्थानीय लोगों की भी मदद लें.यह पूछने पर कि क्या इस विस्फोट में कोई साजिश तो नहीं है, गृह मंत्री ने कहा कि जांच में सभी पहलुओं को शामिल किया जायेगा और उसके बाद सच्चाई सामने आ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें