19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलासा : शीना का कंकाल और फोटो मैच, हत्‍या के बाद इंद्राणी ने किया था शव का मेकअप

मुंबई : शीना बोरा हत्‍याकांड में एक बड़ा खुलासा सामने आ रहा है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार शीना की हत्‍या इंद्राणी मुखर्जी और संजीव खन्‍ना ने मिलकर किया था. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि दोनों ने शीना को नेशनल कॉलेज के पीछे ले जाकर गला घोंटकर मार डाला. […]

मुंबई : शीना बोरा हत्‍याकांड में एक बड़ा खुलासा सामने आ रहा है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार शीना की हत्‍या इंद्राणी मुखर्जी और संजीव खन्‍ना ने मिलकर किया था. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि दोनों ने शीना को नेशनल कॉलेज के पीछे ले जाकर गला घोंटकर मार डाला.

खबर यह भी है कि शीना को मार डालने के बाद इंद्राणी ने शव का मेकअप किया था. ऐसा इसलिए क्‍योंकि हत्‍या की भनक किसी को न लग पाये. इधर पुलिस शीना बोरा के फोटो और राजगढ़ के जंगल से मिली खोपड़ी का मिला किया. खबर है कि फोटो और कंकाल मैच गया गया है.पुलिस ने शीना के हत्‍या में प्रयोग की गयी कार को भी बरामद कर लिया है. गाड़ी का नंबर एमएच 01 एमए 2805 बताया जा रहा है.

गौरतलब हो कि इस मामले में आज पुलिस ने पीटर मुखर्जी से लगातार तीसरे दिन पूछताछ की. पुलिस ने कल ही दावा किया था कि मुखर्जी की पत्नी और इस मामले की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पीटर के अलावा, उनकी सौतेली बेटी विधि तथा शीना के जैविक पिता सिद्धार्थ दास भी पुलिस थाने पहुंचे जहां दोनों से पूछताछ की जा सकती है.
पुलिस ने बताया कि पीटर सुबह अपना बयान दर्ज कराने के लिए करीब 11 बज कर 20 मिनट पर पुलिस थाने पहुंचे. विधि करीब आधे घंटे बाद आयी. शीना के पिता दोपहर लगभग साढे बारह बजे पुलिस थाने पहुंचे. मामले के विभिन्न पहलुओं पर दास से कल भी पुलिस ने पूछताछ की थी और उनका बयान दर्ज किया था. वह शीना मामले में जारी जांच के संबंध में कल रात आठ बजे से तडके तीन बजे तक खार पुलिस थाने में थे. शीना को लगभग तीन साल पहले कथित तौर पर मार डाला गया था.
पुलिस ने कल दावा किया था कि शीना की मां इंद्राणी ने अपराध में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है. पीटर से मिले वित्तीय ब्यौरों की भी जांच की जा रही है. वह कल पूछताछ के लिए अपने सीए के साथ खार पुलिस थाने पहुंचे थे. वह अपने साथ बैंक के विवरण, कंपनियों के पंजीकरण से जुडे दस्तावेज और अपनी विभिन्न कंपनियों की किताबें भी लाए थे.
शीना के जैविक पिता होने का दावा करने वाले दास को कल शाम कोलकाता से मुंबई लाया गया. ऐसा माना जाता है कि आरोपियों के साथ उनका आमना सामना कराया गया. इससे पहले पुलिस का एक दल दास को मुंबई लाने के लिए बुधवार को उनके कोलकाता स्थित घर पर पहुंचा था. उनका बयान दर्ज किया जा चुका है और डीएनए परीक्षण के लिए उनका सैंपल लिया जा चुका है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया जल्दी ही इस मामले की जांच में हुई प्रगति के बारे में मीडिया को जानकारी दे सकते हैं. इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना और इंद्राणी के ड्राइवर श्यामवर राय से कल पुलिस थाने के अलग-अलग कमरों में एक ही समय पर पूछताछ की गई. उस समय पीटर और दास भी थाने में ही मौजूद थे. तीन आरोपियों इंद्राणी मुखर्जी, संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय की पुलिस हिरासत की अवधि कल खत्म हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें