मुंबई/कोलकाता : शीना बोरा हत्याकांड मामले में मुंबई पुलिस ने बीती रात स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ और इंद्राणी मुखर्जी के वर्तमान पति पीटर मुखर्जी से लगभग 12 घंटे पूछताछ की. सनसनीखेज शीना बोरा हत्या मामले में पुलिस ने बुधवार को वर्ली स्थित पीटर मुखर्जी के आवास से उनका एक लैपटाप जब्त किया साथ ही उनकी पत्नी से संबंधित कुछ दस्तावेज बरामद किए. पुलिस ने स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ और अन्य सभी आरोपियों से व्यापक पूछताछ की.
मुम्बई पुलिस के अधिकारियों ने शीना के जैविक पिता सिद्धार्थ दास से भी कोलकाता के दुर्गानगर स्थित उनके आवास पर पूछताछ की. दास का अतीत में इंद्राणी मुखर्जी के साथ लिव इन संबंध था. पुलिस आज स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी तथा इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना, उसके ड्राइवर श्याम राय को आमने सामने लेकर आई और उन सभी से खार पुलिस थाने में गहन पूछताछ की.
जब आरोपियों से पूछताछ की जा रही थी, एक पुलिस टीम थाने से करीब पांच किलोमीटर दूर पीटर के घर पर अपराह्न करीब तीन बजे पहुंची और उनके और इंद्राणी के शयनकक्ष की तलाशी ली. जांचकर्ताओं ने वहां से एक लैपटाप और इंद्राणी के कुछ दस्तावेज जब्त किये लेकिन इस घटनाक्रम पर कोई भी आधिकारिक टिप्पणी उपलब्ध नहीं हो सकी. इंद्राणी पर आरोप है कि वित्तीय विवाद को लेकर उसने 2012 में पूर्व पति खन्ना और चालक राय की मदद से शीना की हत्या की थी. शीना एक अन्य पूर्व पति से इंद्राणी की बेटी थी.
सिद्धार्थ दास से पूछताछ में क्या निकला, इस पर कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे :पुलिस: हत्या मामले में दास की भूमिका का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं, यदि है तो. यह पूछे जाने पर कि क्या मुम्बई पुलिस दास से इंद्राणी की मौजूदगी में पूछताछ पर विचार कर रही है, अधिकारी ने कहा कि यह संभव हो सकता है. उन्होंने हमारी मदद मांगी थी और हम सभी संभव सहायता मुहैया करा रहे हैं. इससे पहले मुम्बई पुलिस की टीम ने संजीव खन्ना के पूर्व पति संजीव खन्ना के दक्षित कोलकाता के हैस्टिंग्स क्षेत्र स्थित उसके आवास से से एक लैपटाप और बैंक खाते और निवेश से संबंधित कागजात जब्त किये. एक स्थानीय अदालत ने इंद्राणी, खन्ना और राय की पुलिस हिरासत पांच सितम्बर तक बढा दी थी.
इस बीच आपराधिक अधिवक्ता आभा सिंह ने पीटर की घर की तलाशी लेने को ‘‘बहुत देर’’ बताया और मांग की कि उनसे एक ‘‘संदिग्ध’’ के तौर पर व्यवहार किया जाए. उन्होंने बीती रात कहा कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणनीस से अनुरोध करेंगे कि यह मामला अपराध शाखा को सौंप दिया जाए. इस बीच पीटर मुखर्जी रात में करीब 11 बजे लगभग 12 घंटे बाद खार पुलिस स्टेशन से बाहर गए.