23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OROP पर बोले वीके सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में मुझे विश्वास

गुडगांव : केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह को ओआरओपी मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा विश्‍वास है. उन्होंने बुधवार को कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में पूरा विश्वास है जिन्होंने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ योजना के क्रियान्वयन का वादा किया है. विदेश राज्य मंत्री सिंह भोंडसी गांव में […]

गुडगांव : केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह को ओआरओपी मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा विश्‍वास है. उन्होंने बुधवार को कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में पूरा विश्वास है जिन्होंने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ योजना के क्रियान्वयन का वादा किया है. विदेश राज्य मंत्री सिंह भोंडसी गांव में कुमारपाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. कुमारपाल सिंह 19 दिसंबर, 2013 को दक्षिणी सूडान में शहीद हो गए थे. वह संयुक्त राष्ट्र मिशन पर थे. उन्होंने शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की. सिंह ने कहा कि जो देश शहीदों को याद करता है वो प्रगति के पथ पर बढता है. उन्होंने भंडोसी गांव के निवासियों के इस प्रयास की सराहना की.

इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओआरओपी और गुजरात में आरक्षण आंदोलन सहित कई राजनीतिक मुद्दों को लेकर देश में पैदा हुए हालात पर बुधवार को अपनी कैबिनेट के प्रमुख सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श किया. इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू और सडक परिहवन मंत्री नितिन गडकरी शामिल हुए. प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई कैबिनेट बैठक के बाद ये मंत्री इस बैठक के लिए वहीं रुक गए थे. आधिकारिक रुप से इस उच्च स्तरीय बैठक को लेकर कोई बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि इस बैठक में संपूर्ण राजनीतिक हालात को लेकर चर्चा की गयी.

ऐसा समझा जाता है कि ओआरओपी, गुजरात में आरक्षण की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन तथा भूमि अध्यादेश जैसे भविष्य के मुद्दे को लेकर चर्चा की गई. इस अध्यादेश की मियाद 31 अगस्त को खत्म हो रही है. सरकार ओआरओपी के मुद्दे पर पूर्व सैन्य कर्मियों की नाराजगी का सामना कर रही है. पूर्व सैन्यकर्मी ओआरओपी की मांग को लेकर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. सूत्रों ने कहा कि भूमि अध्यादेश और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें