10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस बिना विपक्ष : मुलायम, ममता, शरद यादव, केजरीवाल के साथ शरद पवार करेंगे ”चाय पर चर्चा”

नयी दिल्ली : राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जदयू प्रमुख शरद यादव, सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बुधवार को मिलेंगे. इस घटनाक्रम को नए उभरते राजनीतिक समीकरणों के संदर्भ में देखा जा रहा है. विभिन्न दलों के नेताओं के साथ मुलाकात के एजेंडा […]

नयी दिल्ली : राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जदयू प्रमुख शरद यादव, सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बुधवार को मिलेंगे. इस घटनाक्रम को नए उभरते राजनीतिक समीकरणों के संदर्भ में देखा जा रहा है. विभिन्न दलों के नेताओं के साथ मुलाकात के एजेंडा के बारे में पूछने पर पवार ने कहा ‘‘हम चाय पर मिल रहे हैं.’’

आपको बता दें कि ममता बनर्जी मंगलवार को कोलकाता से दिल्ली पहुंची और आज यानी बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद वह पवार से उनके आवास पर मुलाकात करेंगी. उन्होंने बताया कि इस मुलाकात में शरद यादव भी शामिल होंगे. पवार ने मंगलवार को संसद भवन में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष से उनकी पार्टी के कार्यालय में मुलाकात की. पवार के साथ उनके पार्टी सहयोगी प्रफुल पटेल और तारिक अनवर भी थे.

मंगलवार को ममता ने केजरीवाल के साथ रात्रिभोज में मुलाकात के बाद कहा ‘‘अगर हम साथ काम करते हैं तो हमारे राज्य मजबूत होंगे और हमारा संघीय ढांचा मजबूत होगा.’’ उन्होंने यहां केजरीवाल से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा ‘‘हम बुधवार को शरद पवार के आवास पर मिल रहे हैं. मेरे विचार से केजरीवाल वहां जा रहे हैं और सपा तथा जदयू सहित अन्य दलों के नेताओं के आने की भी उम्मीद है.’’ केजरीवाल से मुलाकात के बारे में पूछने पर ममता ने कहा कि दोनों ने राजनीति सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उन्हें 22 सितंबर को सहयोगात्मक संघवाद पर आयोजित सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया. ममता ने कहा, ‘‘जब दिल्ली में चुनाव हुए और उन्होंने भारी बहुमत से जीत हासिल की तब मैंने उन्हें बधाई दी थी. मैं उनसे मिली और उनकी सफलता के लिए उन्हें बधाई दी.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या तृणमूल कांग्रेस आप की विचारधारा का समर्थन करती है, ममता ने कहा ‘‘हर दल की अपनी विचारधारा होती है और हर व्यक्ति का काम करने का अपना अंदाज होता है.’’

आप के साथ हाथ मिलाने की संभावना के बारे में पूछने पर ममता ने कहा ‘‘हम अच्छे के लिए उम्मीद करें. साथ काम करने के लिए कई साझा आधार हैं.’’ केजरीवाल ने कहा ‘‘हमें कई क्षेत्रों में साथ-साथ काम करना है. अगर हमें देश को आगे ले जाना है तो साथ आना ही होगा.’’ उन्होंने कहा ‘‘ममता जी मुझसे वरिष्ठ हैं और मुझे उनसे बहुत कुछ सीखना है. उनकी पार्टी बंगाल में गरीबों के विकास की वकालत कर रही है. दिल्ली में हम भी आम आदमी से जुडे मुद्दे उठाते हैं. ममता और आप के बीच कई साझा आधार हैं और हम साथ काम करेंगे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें