करीमनगर : तेलांगना राज्य के एक स्कूल में कथित तौर पर होमवर्क नहीं करने पर 9 साल की बच्चे को मिली सजा से मौत हो गयी.विवेकावर्धनी स्कूल के पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली कलोपिका को गणित के शिक्षक ने होमवर्क नहीं करने पर घुटने के बल बैठने की सजा दे दी. जिसका गहरा असर बच्ची की सेहत खराब होने से मौत हो गयी.
हूजूराबाद के डीएसपी पी संजीव ने कहा कि गणित के शिक्षक ने बच्ची को होमवर्क नहीं करने पर 20 मिनट तक घुटने के बल बैठने की सजा दे दी . उसके बाद से बच्ची ने घर जाकर अपने मां- बाप से घुटने में दर्द की बात बतायी. दर्द की शिकायत के बाद घर वालों ने बच्ची को डॉक्टर के पास दिखाया. डॉक्टर ने बताया कि ज्यादा देर तक घुटने के बल बैठने से खून का थक्का जमा होने से नर्वस सिस्टम पर बुरा असर पड़ा है.
बुखार और दर्द की शिकायत को लेकर बच्ची को महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया . जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. बच्ची के पिता के शिकायत पर स्थानीय थाना में मामला दर्ज किया गया है.