17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान : स्कूल बस में करंट आने से बारह बच्चे और एक महिला झुलसी

धौलपुर :राजस्थान के धौलपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक बस के बिजली की तार के चपेट में आ जाने से 12 बच्चे झुलस गये. घायलों को फौरन नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज एक निजी स्कूल की बस में करंट आने से बारह स्कूली बच्चे और एक गर्भवती […]

धौलपुर :राजस्थान के धौलपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक बस के बिजली की तार के चपेट में आ जाने से 12 बच्चे झुलस गये. घायलों को फौरन नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज एक निजी स्कूल की बस में करंट आने से बारह स्कूली बच्चे और एक गर्भवती महिला झुलस गयी. यह हादसा धौलपुर जिले के बसेडी थाना इलाके में भगवानसिंह का पुरा गांव के निकट हुआ. पुलिस के अनुसार सन ब्राइट स्कूल की बस बच्चों को लेकर जब स्कूल जा रही थी तो उसी समय यह हादसा हुआ.

बताया जा रहा है कि बस मोड काटते समय सडक किनारे झूल रहे बिजली के तार के संपर्क में आयी जिससे बस में करंट आ गया. उन्होंने बताया कि झुलसे बच्चों और महिला को बसेडी के अस्पताल ले जाया गया है जहां से कुछ बच्चों को धौलपुर भेजा गया है. पुलिस के अनुसार झुलसे बच्चों की आयु पांच से तेरह साल के बीच है. आला अधिकारी मौके पर पंहुच गये है.

आपको बता दें कि पिछले महीने ही राजस्थान के टोंक जिले में बरात को लेकर जा रही बस पर बिजली की हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया था जिसमें 25 लोग जिंदा जल गए थे. प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें