9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग दिवस के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए शिवसेना ने की नरेंद्र मोदी की तारीफ

मुम्बई:दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की. शिवसेना के मुखपत्र सामना में यह कहा गया है कि यदि योग की पूरी दुनिया में मार्केटिंग होती है तो योग पर्यटन की संकल्पना साकार होगी, लोगों को रोजगार मिलेगा और ऐसे में योग के व्यवसायीकरण पर […]

मुम्बई:दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की. शिवसेना के मुखपत्र सामना में यह कहा गया है कि यदि योग की पूरी दुनिया में मार्केटिंग होती है तो योग पर्यटन की संकल्पना साकार होगी, लोगों को रोजगार मिलेगा और ऐसे में योग के व्यवसायीकरण पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री ने एक प्रखर मत प्रकट किया है कि योग का व्यवसायीकरण नहीं होना चाहिए. इस पर हम क्या कहेंगे? प्रधानमंत्री स्वयं को व्यापारी मानते हैं. उन्होंने पूरी दृढता से ताल ठोक कर कहा है कि वह गुजराती है, इसलिए व्यापार उनके रक्त में है. यदि योग का पूरी दुनिया में मार्केटिंग हो सका तो योग पर्यटन की संकल्पना साकार करने में किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. संपादकीय में कहा गया है, ‘योग पर्यटन से निश्चित तौर पर हिन्दुस्तान में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। पर्यटकों की संख्या बढने से रोजगार के अवसरों के साथ हमारा विदेशी मुद्रा कोष भी समृद्ध होता है. यह हमारा एक सामान्य दृष्टिकोण है.’
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन विज्ञान भवन में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में योग को कमोडिटी बनाने के खिलाफ चेताया था और कहा था कि अगर योग को बिकने वाली वस्तु बना दी गई, तो इस विश्व धरोहर का सबसे ज्यादा नुकसान होगा। योग एक व्यवस्था नहीं बल्कि एक अवस्था है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें