मुंबई: मुंबई में हुई जहरीली शराब त्रासदी में आज पांच और लोगों की जान जाने के साथ ही इस मामले में मरने वालों की कुल संख्या बढ कर 102 हो गई है.जहरीली शराब के कारण बीमार हुए 46 अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जिनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जाती है.
इस त्रासदी के लिए भाजपा नीत सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए विपक्षी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने और पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.
जहरीली शराब मामले में अब तक सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और आठ पुलिस अधिकारियों तथा चार आबकारी अधिकारियों को निलंबित किया गया है. गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्ति पुलिस हिरासत में हैं.
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने कहा ‘‘आबकारी मंत्री को इस हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए. गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास है इसलिए उन्हें भी इस्तीफा देना चाहिए.’’ राज्य में पूर्णकालिक गृह मंत्री न होने की शिकायत करते हुए उन्होंने कहा कि एक ओर जहां मृतक संख्या हर घंटे बढ रही है वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योग करने में व्यस्त हैं.
उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या 100 से अधिक हो गई है और मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.निरुपम ने कहा कि ऐसी ही त्रसदी 2004 में विखरोली में हुई थी जिसमें 87 लोगों की जान गई थी. तब तत्कालीन कांग्रेस-राकांपा सरकार ने स्थानीय डीसीपी को निलंबित कर पूरे मुंबई में अवैध डिस्टलरियों को बंद कर दिया था.