नयी दिल्ली: भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली सरकार ने एक विज्ञापन जारी किया है. इस विज्ञापन में दिल्ली सरकार ने बिजली के दाम कम करने और भ्रष्टाचार कम करने को लेकर अपनी पीठ थपथपायी है. इस विज्ञापन को देखकर कांग्रेस और भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जनता के पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस ने इसे महिला विरोधी विज्ञापन करार दिया है तो भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कहा है कि इस विज्ञापन में महिला को जिस तरह एक फ्रेम वर्क में दिखाया गया है ठीक नहीं है. दोनों पार्टियों को विज्ञापन में बार- बार अरविंद केजरीवाल की तारीफ दिखाने पर भी आपत्ति है.

