भुवनेश्वर : दक्षिणी-पश्चिमी मानूसन आज ओडिशा पहुंच गया है और प्रदेश के दक्षिणी जिलों मलकानगिरी जिले तथा कोरापुट जिले के कुछ हिस्सों में वर्षा हुई है. अगले तीन दिन में इसके राज्य में सक्रिय होने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, जैसी आशा थी दक्षिणी-पश्चिमी मानूसन 13 जून को ओडिशा पहुंच गया है. हमने मानसून के 13 से 15 जून के बीच यहां पहुंचने का अनुमान लगाया था.
उन्होंने बताया कि अगले तीन दिन में प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा. मौसम विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मानसून के कारण आज पूरे मलकानगिरी और कोरापुट जिले के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हुई. इस बीच विभाग ने अगले 48 घंटों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने जबकि 22 जून तक सामान्य वर्षा होने की संभावना जतायी है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भुवनेश्वर के निदेशक एस. साहू ने बताया, हालांकि 16 जून से बारिश की गहनता बढेगी, क्योंकि प्रदेश में अनुकूल परिस्थितियां होंगी. अगले सप्ताह दक्षिण हिस्से में भारी वर्षा की संभावना है. ओडिशा ने गर्मी का लंबा दौर झेला है और इस वर्ष लू लगने से 44 लोगों की मौत हुई है.
