32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भीषण गर्मी और लू से अब तक 2005 लोगों की मौत, पलामू का पारा 47 डिग्री के पार

नयी दिल्ली : देश के कई हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने से मरने वालों का आंकड़ा आज 2005 हो गया. झारखंड का पलामू आज सबसे गर्म स्थान रहा और यहां का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लू से मरने वाले लोगों […]

नयी दिल्ली : देश के कई हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने से मरने वालों का आंकड़ा आज 2005 हो गया. झारखंड का पलामू आज सबसे गर्म स्थान रहा और यहां का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लू से मरने वाले लोगों की संख्या का बढ़ना जारी है. दोनों राज्यों में मिलाकर कुल 1979 लोगों की मौत हो चुकी है. कल से अब तक आंध्र प्रदेश में 156 और तेलंगाना में 49 और लोगों की मौत हो चुकी है.

ओडिशा में विशेष राहत आयुक्त कार्यालय को 108 कथित गर्मी से मरने वाले लोगों की सूचना प्राप्त हुई थी लेकिन सिर्फ 17 लोगों की मौत की ही पुष्टि की गई है. अन्य मौत के मामलों की जांच की जा रही है. इसके अलावा गुजरात से सात और दिल्ली से दो लोगों के लू से मरने की खबर है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, झारखंड और राजस्थान में गर्म हवाओं का प्रकोप जारी है.
झारखंड के पलामू में पारा 47 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा. इसके अलावा ओडिशा के भवानीपटना में तापमान 45.5 डिग्री, राजस्थान के कोटा में 44.6 डिग्री और जयपुर में 43.9 डिग्री सेल्सियस रहा. दिल्ली में आज तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब, हरियाणा में तापमान 40-44 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा.
आंध्र प्रदेश में आज लू से मरने वालों की संख्या 1490 पहुंच गई है. तेलंगाना में कल तक लू से मरने वालों की संख्या 440 थी जो आज बढ़कर 489 हो गई. तेलंगाना में अब तक नलगोडा जिले में 126 लोग मारे गए हैं. इसके अलावा करीमनगर में 95, खम्माम में 92 और महबूबनगर में 37 लोगों की मृत्यु हो गई है. मेढक और रांगा रेड्डी जिलों में 35-35 लोग मारे गए हैं.
लू ने आदिलाबाद में 22, वारंगल में 20, निजामाबाद में 17 और हैदराबाद में 10 लोगों की जान ले ली. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अभी लू का प्रकोप जारी रहेगा. ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त ने एक बयान में बताया, गर्मी से मरने वाले 17 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि अन्य 21 की मौत अन्य कारणों से हुई.
इसके अलावा जिलाधिकारियों द्वारा 70 अन्य मौत के मामलों की जांच की जा रही है. मौसम विभाग ने ओडिशा में प्रचंड गर्म हवाओं के चलने का अंदेशा जताया है. तटीय क्षेत्र में एक-दो स्थानों पर 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चलने का अनुमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें