नयी दिल्ली:एक सप्ताह पहले अफगानिस्तान में भारतीय लेखिका सुष्मिता बनर्जी की हत्या की योजना पाकिस्तान में बनाई गई थी. यह कहना अफगान प्रशासन का है. अफगान प्रशासन ने भारतीय दूतावास को बताया है कि इस हत्या की योजना पाकिस्तान में बनी थी और इसमें पाकिस्तानी तालिबान, अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क शामिल था.
अंग्रेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि बुधवार को गिरफ्तार किए गए तीन आतंकियों ने घटना में पाकिस्तानी तालिबान की भूमिका का खुलासा किया है.
गौरतलब है कि गत गुरुवार को 49 साल की सुष्मिता की अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में उनके घर के बाहर हत्या कर दी गई थी. उन्होंने तालिबान के चंगुल से बच निकलने पर आधारित किताब लिखी थी, जिस पर 2003 में फिल्म भी बन चुकी है. सुष्मिता ने अफगान कारोबारी जानबाज खान से शादी की थी.