नयी दिल्ली : सरकार ने मानसून सामान्य से कम रहने की स्थिति में 580 जिलों के लिए एक आपात योजना तैयार की है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अल नीनो के प्रभाव से इस साल मानसून सामान्य से कमजोर रहेगा.
Advertisement
देश में कमजोर मानसून से निपटने के लिए सरकार की आपात योजना तैयार : मंत्री
नयी दिल्ली : सरकार ने मानसून सामान्य से कम रहने की स्थिति में 580 जिलों के लिए एक आपात योजना तैयार की है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अल नीनो के प्रभाव से इस साल मानसून सामान्य से कमजोर रहेगा. इस साल मानसून की बारिश समय पर यानी केरल में एक जून को होने […]
इस साल मानसून की बारिश समय पर यानी केरल में एक जून को होने की संभावना है. पिछले साल देश में 12 प्रतिशत कम बारिश हुई थी जिससे अनाज, कपास व तिलहल उत्पादन प्रभावित हुआ था.
कृषि राज्यमंत्री संजीव कुमार बाल्यान ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, हम 580 जिलों में आपात योजना के साथ तैयार हैं. बाल्यान ने कहा कि इसके अलावा सकार किसानों के लिए नयी फसल बीमा योजना लाने की भी तैयारी कर रही है. मंत्री ने उम्मीद जताई कि मानसून की बारिश सामान्य से कम रहने की स्थिति से सभी राज्यों के सहयोग से निपट लिया जाएगा.
इससे पहले कृषि सचिव सिराज हुसैन ने इसी सप्ताह कहा था कि राज्य सरकारों से 580 जिलों में आपात योजना लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा गया है. हुसैन ने कहा था कि हम स्थानीय जरुरतों के हिसाब से आपात उपायों को अपडेट कर रहे हैं. राज्य सरकारों से कहा गया है कि वे कृषि संबंधी परामर्श देने के लिए टीवी चैनलों का इस्तेमाल करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement