मुंबई : आम आदमी पार्टी में बगावत का दौर समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. पार्टी के कई कार्यकर्ता अभी भी प्रशांत भूषण व योगेंद्र यादव को निकाले जाने के खिलाफ हैं. इन दोनों नेताओं के निष्कासन के बाद कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ दी है.
इसी क्रम में प्रशांत भूषण व योगेंद्र यादव के प्रति समर्थन जताते हुए महाराष्ट्र के 350 ‘आप’ कार्यकर्ताओं व नेताओं ने केजरीवाल की अगुवाईवाली पार्टी में ‘लोकतंत्र की हत्या’ के विरोध में सोमवार को इस्तीफा दे दिया.
पार्टी की महाराष्ट्र इकाई की प्रदेश कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य मारुति भापकर ने कहा, यह आंकड़ा बढ़ सकता है, जब हम ‘आप’ में लोकतंत्र की हत्या के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे.’ भापकर ने पुणो में सामूहिक इस्तीफा कार्यक्रम की अगुवाई की.