13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी के चुभते तीर और मौन मोदी, आखिर कब देंगे जवाब?

नयी दिल्ली : राहुल गांधी जब से वतन वापस लौटे हैं, तब से वे लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधे जा रहे हैं. उनके चुभते तीर पर भाजपा बार-बार अपनी नाराजगी जाहिर करती है. पर, अबतक राहुल के बयानों पर भाजपा की ओर से उन्हें माकूल जवाब नहीं मिला है. राहुल गांधी ने आज […]

नयी दिल्ली : राहुल गांधी जब से वतन वापस लौटे हैं, तब से वे लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधे जा रहे हैं. उनके चुभते तीर पर भाजपा बार-बार अपनी नाराजगी जाहिर करती है. पर, अबतक राहुल के बयानों पर भाजपा की ओर से उन्हें माकूल जवाब नहीं मिला है. राहुल गांधी ने आज लोकसभा में प्रधानमंत्री की लगातार विदेश यात्राओं पर चुटकी ली कि हमारे प्रधानमंत्री इंडिया के टूअर पर आये हैं, तो वे थोडा मंडियों में जाकर किसानों का भी हाल जान लें.
आज जब लोकसभा में राहुल गांधी किसानों के मुद्दे पर बोल रहे थे, तो खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा कि राहुल गांधी ड्रामा खेल रहे हैं और वे पंजाब में नहीं अमेठी में जाकर ड्रामा खेलें. वहीं, खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने राहुल गांधी के बयानों पर कहा कि वे अंगूठा कटा कर शहीद बन रहे हैं. बिहार का तूफान व भूकंप देखने वे क्यों नहीं गये.
इससे पहले भी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर कई राजनीतिक हमले किये हैं, लेकिन मोदी ने अबतक राहुल गांधी को जवाब नहीं दिया है. इससे पहले राहुल गांधी ने 19 अप्रैल की कांग्रेस की रैली में नरेंद्र मोदी व उनकी पार्टी भाजपा पर उद्योगपतियों से हजारों करोड रुपये कर्ज लेने का आरोप लगाया दिया था. बकौल राहुल गांधी नरेंद्र मोदी इस कर्ज को उद्योगपतियों को किसानों की भूमि देकर चुकाना चाहते हैं. इसलिए वे भूमि विधेयक लेकर आये हैं.
इसके बाद लोकसभा में किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को बडे लोगों की सरकार बताया था. उन्होंने, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत आगमन पर नरेंद्र मोदी द्वारा पहने गये महंगे शूट को इंगित करते हुए भाजपा सरकार को सूट बूट वालों की सरकार बता दिया था. आज भी लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि यह सरकार हमारी, आपकी सरकार तो है, पर गरीबों की सरकार नहीं है. पर, बडा सवाल यह कि राहुल के इन तीरों पर मोदी का मौन क्या कहता है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें