नयी दिल्ली : किसानों के मुद्दे को लेकर आज लोकसभा में जमकर हंगामा जारी है. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर प्रश्नकाल स्थगित करके चर्चा की मांग की है हालांकि स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उनके इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.वहीं दूसरी ओर आज कैबिनेट की बैठक में दो अहम फैसले लिये गये हैं. कैबिनेट की ओर से फसलों की नमी को लेकर बदलाव लिये गये हैं. इसके तहत फसलों में 14 प्रतिशत नमी होने पर भी सरकार उसे खरीदेगी. साथ ही कैबिनेट ने सौ स्मार्टसिटी के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. आपको बता दें कि बजट में स्मार्टसिटी का प्रावधान किया गया था जिसका खाका तैयार कर लिया गया है.
लोकसभा में आज कांग्रेस और भाजपा के सदस्यों में वाकयुद्ध की स्थिति उत्पन्न हो गई जब सरकार ने विपक्षी सदस्यों की ओर से प्रतिदिन कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस लाने के चलन पर आपत्ति व्यक्त की. आज सुबह लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे और अन्य सदस्यों की ओर से अनाज की धीमी गति से खरीद के मुद्दे पर कार्यस्थगन नोटिस को स्वीकार नहीं किया.
इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा, ‘‘प्रतिदिन हम कार्यस्थगन नोटिस लाएं और इसके तत्काल बाद चर्चा करायें, ऐसा नहीं हो सकता है.’’ सुमित्रा महाजन ने कहा कि उन्हें मल्ल्किाजरुन खडगे, के सी वेणुगोपाल एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यस्थगन का नोटिस मिल है. इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है, सदस्य इस विषय को अन्य अवसरों पर उठा सकते हैं.
संसदीय कार्य मंत्री ने नियमित रुप से कार्यस्थगन नोटिस लाने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि चर्चा उपयुक्त फोरम पर होनी चाहिए। यह कोई तरीका नहीं है. कांग्रेस सदस्य इस पर आक्रोशित हो गए और आपत्ति व्यक्त की। इस दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे. सदन में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे. खडगे ने कहा कि मंडियों में अनाज की धीमी खरीद से भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है. यह महत्वपूर्ण मुद्दा है.