मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने आज रात कहा कि उसने भूकंप प्रभावित नेपाल में राज्य के 187 लोगों से संपर्क साध लिया है. राज्य सरकार ने दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में एक प्रकोष्ठ बनाया है जो महाराष्ट्र के लोगों को नेपाल में अपने रिश्तेदारों तथा मित्रों का पता लगाने में मदद करेगा. इस प्रकोष्ठ का हेल्पलाइन नंबर 011-23380325 है. यह अतिरिक्त स्थानिक आयुक्त समीर सहाय के नेतृत्व में काम कर रहा है. लोग यहां मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष में 022-22027990 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर पर्यटकों को वापस लाने के प्रयास कर रही है. नेपाल गये 187 लोगों में से 70 मुंबई स्थित वीना वल्र्ड के एक भ्रमण कार्यक्रम के तहत गये हैं. 74 नासिक से हैं और 14 लोग पिंपरी-चिंचवाड के हैं. इनमें पांच लोग दौंड के, पांच हादापसार और चार सतारा के हैं. 15 बिक्री कर अधिकारियों का भी एक समूह इनमें है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने शनिवार को दिन में राज्य आपदा मोचन दल से नेपाल में किसी तरह के बचाव अभियान के लिए तैयार रहने को कहा.