नयी दिल्ली : आप के बागी नेताओं प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव के खिलाफ कडी कार्रवाई के संकेतों के बीच पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की आज बैठक होगी.
Advertisement
आम आदमी पार्टी की पीएसी आज कर सकती हैं योगेंद्र यादव-प्रशांत भूषण गुट पर फैसला
नयी दिल्ली : आप के बागी नेताओं प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव के खिलाफ कडी कार्रवाई के संकेतों के बीच पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की आज बैठक होगी. संभावना है कि समिति यादव के मामले को पार्टी की दिल्ली इकाई की अनुशासनात्मक समिति को सौंप देगी.दोनों नेताओं ने आज गुडगांव में स्वराज […]
संभावना है कि समिति यादव के मामले को पार्टी की दिल्ली इकाई की अनुशासनात्मक समिति को सौंप देगी.दोनों नेताओं ने आज गुडगांव में स्वराज संवाद सम्मेलन आयोजित किया था.सम्मेलन में नेताओं ने एक नया समूह गठन की घोषणा की और पार्टी नेतृत्व को आडे हाथ लेने के साथ ही पार्टी में ‘‘आंतरिक लोकतंत्र और पारदर्शिता की कमी’’ पर सवाल उठाया.
इसके साथ ही यह भी संभावना है कि पार्टी आनंद कुमार और अजित झा के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी जिन्हें यादव और भूषण के साथ पार्टी के प्रमुख पदों से हटा दिया गया था.आप नेता आशुतोष ने संवाददाताओं से कहा कि बागियों के नेतृत्व में सम्मेलन आयोजित किये जाने के बाद पार्टी घटनाक्रमों पर चर्चा करने और इस संबंध में ‘‘उचित’’ निर्णय करने के लिए जल्द ही बैठक करेगी. कल पार्टी नेता संजय सिंह ने बैठक में हिस्सा लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी थी और कहा था कि उनके बारे में फैसला पीएसी करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement