27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कार चोरों से साठगांठ रखने के आरोप में विधायक रूमी नाथ गिरफ्तार

गुवाहाटी : कांग्रेस की विधायक रूमी नाथ को देश भर में फैले कार चोरों के गिरोह के साथ कथित संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. सहायक पुलिस आयुक्त एस. लाल बरुआ ने बताया, ‘‘हमने उन्हें सुबह करीब सात बजे विधायक छात्रावास से गिरफ्तार किया. दिन में उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत […]

गुवाहाटी : कांग्रेस की विधायक रूमी नाथ को देश भर में फैले कार चोरों के गिरोह के साथ कथित संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. सहायक पुलिस आयुक्त एस. लाल बरुआ ने बताया, ‘‘हमने उन्हें सुबह करीब सात बजे विधायक छात्रावास से गिरफ्तार किया. दिन में उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में भेजे जाने की मांग की जाएगी.’’ उन्होंने बताया कि रूमी को कार चोरों के गिरोह से कथित तौर पर संबंध रखने के आरोप में आईपीसी की धारा 120 बी : आपराधिक षड्यंत्र :, 420 : जालसाजी :, 212 : अपराधियों को प्रश्रय देने : के तहत गिरफ्तार किया गया है.

कांग्रेस की विधायक रूमीने कल संवाददाताओं से कहा था कि वह फरार नहीं हुई हैं. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘‘ मैं फरार नहीं हूं. मैं बेकसूर हूं. अग्रिम जमानत मांगने का अर्थ यह नहीं है कि मैं दोषी हूं. अगर मैं दोषी साबित होती हूं तो मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं.’’ इससे पहले, गौहाटी उच्च न्यायालय अलग अलग थानों में दर्ज दो मामलों के सिलसिले में अग्रिम जमानत की विधायक की दो याचिकाएं खारिज कर चुका है. रुमी ने अपने दूसरे पति जैकी जाकिर की गिरफ्तारी के बाद नौ अप्रैल को अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें