नयी दिल्ली : असंतुष्ट नेता प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव की ओर से बैठक बुलायी है. इस बैठक को स्वराज संवाद नाम दिया गया है. प्रशांत और योगेन्द्र की कोशिश है कि इसके जरिये आप से नाराज लोगों का एक समूह बनाया जा सके. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी (आप) ने पार्टी सदस्यों को चेतावनी दी कि अगर कोई सदस्य बागी खेमे के निमंत्रण को स्वीकार करता है तब पार्टी की शीर्ष निर्णय करने वाली समिति यह तय करेगी कि क्या कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
आज बागियों का स्वराज संवाद, आप ने दी कार्यकर्ताओं को चेतावनी
नयी दिल्ली : असंतुष्ट नेता प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव की ओर से बैठक बुलायी है. इस बैठक को स्वराज संवाद नाम दिया गया है. प्रशांत और योगेन्द्र की कोशिश है कि इसके जरिये आप से नाराज लोगों का एक समूह बनाया जा सके. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी (आप) ने पार्टी सदस्यों को चेतावनी […]
आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) और राष्ट्रीय कार्यकारणी ‘स्वराज संवाद’ बैठक के बाद अगले कदम के बारे में फैसला करेगी. स्वराज संवाद बैठक कल होनी है.
सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ स्वराज संवाद बैठक पार्टी का कार्यक्रम नहीं है. पीएसी और एनई इस बारे में तय करेगी कि बैठक के बाद क्या कार्रवाई करने की जरूरत है.’’उल्लेखनीय है कि पिछले महीने की बैठक में राष्ट्रीय परिषद ने पीएसी को मीडिया में पार्टी के बारे में नकारात्मक बयान देने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का अधिकार दिया था. पिछले महीने भूषण और योगेन्द्र को पार्टी की दो महत्वपूर्ण समितियों से हटा दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement