10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिडेन कैमरा मामला : फैब इंडिया के शीर्ष अधिकारियों से कल पूछताछ होगी

पणजी : ट्रायल रूम की ओर सीसीटीवी कैमरा केंद्रित होने के केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के आरोपों के बाद गोवा पुलिस प्रतिष्ठान के कर्मचारियों के खिलाफ इस संबंध में दर्ज मामलों में कल फैब इंडिया के दो शीर्ष अधिकारियों से पूछताछ करेगी. राज्य की अपराध शाखा ने फैब इंडिया के मुख्य कार्यकारी […]

पणजी : ट्रायल रूम की ओर सीसीटीवी कैमरा केंद्रित होने के केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के आरोपों के बाद गोवा पुलिस प्रतिष्ठान के कर्मचारियों के खिलाफ इस संबंध में दर्ज मामलों में कल फैब इंडिया के दो शीर्ष अधिकारियों से पूछताछ करेगी.

राज्य की अपराध शाखा ने फैब इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुब्रत दत्त और प्रबंध निदेशक विलियम बिसेल को समन जारी करते हुए उनसे जांच के दौरान मौजूद रहने को कहा है.पुलिस अधीक्षक कार्तिक कश्यप ने आज पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ दोनों ने हमें सूचित किया है कि वे कल जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित रहेंगे.’’ गोवा पुलिस ने कल कहा था कि स्मृति ईरानी की शिकायत के बाद इस मामले से जुडे सभी लोगों पर मुकदमा चलाया जायेगा और अन्य पीडितों को भी बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह कैंडोलिम स्थित फैब इंडिया के एक स्टोर पहुंचीं स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया था कि वहां ट्रायल रूम की ओर केंद्रित सीसीटीवी कैमरा लगा है.इसके बाद भादंसं की धारा 354 सी और धारा 509 तथा आईटी अधिनियम की धारा 66ई के तहत मामला दर्ज करते हुए स्टोर के चार कर्मचारियों परेश भगत, राजू पायांचे, प्रशांत नाइक और करीम लखानी को गिरफ्तार किया गया था. बाद में हालांकि एक स्थानीय अदालत उन्हें जमानत दे दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें